ट्रंप से मुलाक़ात के लिए किम जोंग उन सिंगापुर पहुंचे

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से तयशुदा मुलाक़ात के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सिंगापुर पहुंच गए हैं.

दोनों नेताओं के बीच ये ऐतिहासिक मुलाक़ात 12 जून को सेंटोसा रिसॉर्ट में होने वाली है.

सब कुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से हुआ तो ऐसा पहली बार होगा जब उत्तर कोरियाई नेता, अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे.

अमरीका को उम्मीद है कि इस मुलाक़ात से उस प्रक्रिया को शुरू करने में मदद मिलेगी जिसके नतीजे में उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का अपना कार्यक्रम बंद कर देगा.

बीते 18 महीने के दौरान दोनों नेताओं के संबंधों में ज़बर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मुलाक़ात के लिए राज़ी होने से पहले दोनों नेता एक-दूसरे को जमकर कोस चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)