You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जी-7 सम्मेलन में ट्रंप और ट्रूडो के बीच कहा-सुनी, आज की पांच अहम ख़बरें
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कनाडा में आयोजित जी-7 सम्मेलन के साझा बयान में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
ट्रंप ने कनाडा पर 'बेईमानी' का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा कि दूसरे देश अमरीका पर 'भारी शुल्क' लगा रहे हैं. अमरीका की तरफ़ से एल्युमीनियम और इस्पात पर आयात पर शुल्क लगाए जाने के बावजूद संयुक्त वार्ता में 'नियम आधारित व्यापार सिस्टम' पर ज़ोर दिया गया है.
इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि एक जुलाई से वो अमरीका के आयात शुल्क के जवाब में टैरिफ़ की घोषणा करेंगे. ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सभ्य और ज़िम्मेदार होते हैं, लेकिन आप उन्हें चौतरफ़ा परेशान नहीं कर सकते हैं.
ट्रूडो के जवाब में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री ने ग़लत बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि अमरीका जी-7 की साझा वार्ता में शामिल नहीं होगा.
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा उनके किसानों, कामगारों और कंपनियों पर भारी टैक्स लगा रहा है. ट्रंप ने ऑटोमोबाइल पर भी पर भी आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है.
मिले मोदी और शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार मजबूत करने पर ज़ोर दिया है. शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक के दौरान जिनपिंग ने मोदी को सुझाव दिया कि साल 2020 तक दोनों देशों को द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर तक पहुँचा देना चाहिए.
बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मोदी ने कहा कि बातचीत से भारत-चीन की दोस्ती मजबूत होगी.
सीरिया में रूस का हस्तक्षेप सही
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने सीरिया में रूस के हस्तक्षेप को सही बताया है. लेकिन उन्होंने कहा कि सीरिया की जंग में जो दूसरे देश शामिल हैं, रूस को उन पर हुक्म नहीं चलाना चाहिए.
असद ने ब्रितानी अख़बार द मेल को दिए इंटरव्यू में फिर दोहराया कि सीरिया में संघर्ष के लिए पश्चिमी देश ज़िम्मेदार हैं.
आठवीं पासउच्च शिक्षा मंत्री होने में कुछ भी ग़लत नहीं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आठवीं पास विधायक जीटी देवगौड़ा को प्रदेश का उच्च शिक्षा मंत्री बनाए जाने को सही ठहराया है.
कुमारस्वामी ने कहा, ''मैंने क्या पढ़ाई की है? मैं तो प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं.'' हालांकि कुमारस्वामी के पास बीएससी की डिग्री है. कुमारस्वामी से सवाल पूछे जा रहे हैं कि उन्होंने उच्च शिक्षा की ज़िम्मेदारी एक आठवीं पास विधायक को क्यों दी.
जीटी देवगौड़ा ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से मात दी थी.
'सीबीआई फंसाने में लगी है'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो, दिल्ली जल बोर्ड की फ़ाइलें ले जा रहे हैं.
दिल्ली जल बोर्ड की ज़िम्मेदारी भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के ही पास है. उन्होंने आरोप लगाया ये एजेंसियां उन्हें फंसा सकती हैं. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और एसीबी को जो भी फ़ाइल चाहिए, वो उसे सार्वजनिक कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)