बिना खिड़कियों वाले प्लेन में उड़ना पसंद करेंगे?

अमीरात एयरलाइंस

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या आप महासागर पार आठ से नौ घंटे की यात्रा उस विमान में करने की कल्पना कर सकते हैं, जिसमें कोई खिड़की ना हो.

जिन्हें बंद माहौल को लेकर उलझन होती है उनके लिए तो यह यात्रा किसी भी सूरत में ठीक नहीं होगी.

दुबई की एमिरात एयरलाइंस के प्रमुख सर टिम क्लार्क का कहना है कि आने वाले सालों में बिना खिड़की वाले विमान की बात सच होने जा रही है.

दरअसल, बुधवार को इस एयरलाइन की प्रथम श्रेणी के केबिन सेक्शन में ऐसा ही देखने को मिला. केबिन में एक भी खिड़की नहीं थी.

खिड़कियां नहीं होने पर फ़ाइबर ऑप्टिक्स से जुड़े कैमरों के एक सिस्टम के ज़रिए विमान के बाहर के दृश्य को यात्रियों को दिखाया जाएगा.

क्लार्क का कहना है कि यात्री जो देखना चाहेंगे वो उन्हें दिखाया जाएगा.

ऐसा पहले से ही एमिरात बोइंग 777-300 ईआर की पहली श्रेणी के केबिन में शुरू किया जा चुका है और जल्द ही पूरे प्लेन में इसे लागू किया जाएगा.

अमीरात एयरलाइंस

इमेज स्रोत, EMIRATES

दरअसल, विमान में खिड़कियों की जगह वर्चुअल खिड़कियां लेंगी.

क्लार्क ने बीबीसी से कहा, ''आप कल्पना कीजिए कि जिस प्लेन में सवार हो रहे हैं उनमें बाहर की ओर कोई खिड़की नहीं है. लेकिन जब आप अंदर आते हैं तो पता चलता है कि खिड़की नहीं होने की वजह से आप उस प्लेन में हैं जिसकी बनावट काफ़ी मज़बूत हो गई है. विमान की वज़न में कमी आएगी, तेज़ी से उड़ान भरने में मदद मिलेगी और ईंधन की खपत भी कम होगी.''

विमानन मामलों के विशेषज्ञ जॉन स्ट्रिकलैंड का कहना है कि खिड़की नहीं होने का मतलब यह भी है कि प्लेन की डिजाइन में मनचाहे परिवर्तन की गुंजाइश बढ़ जाएगी. हर मामले में बचत होगी. विमान का वज़न कम होगा और ईंधन पर भी कम खर्च होगा.

हालांकि स्ट्रिकलैंड का कहना है कि वो एक सवारी के तौर पर खिड़की से प्लेन के बाहर देखना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वो खिड़की को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि कृत्रिम खिड़की वास्तविक खिड़की का विकल्प नहीं बन सकती है.

सुरक्षा का मसला

बिना खिड़कयों के विमान वाले प्रस्ताव में असहमतियां भी सामने आ सकती हैं.

इंग्लैंड की क्रैनफ़ील्ड यूनिवर्सिटी में विमान की सुरक्षा के जानकार प्रोफ़ेसर ग्राहम ब्रैथवैट ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में विमान चालक दल को बाहर देखने में सक्षम होना चाहिए.

अमीरात एयरलाइंस

विमान के बाहर क्या हो रहा है यह जानना ज़रूरी है. ख़ास कर उस स्थिति में जब लोगों को किसी आपातकालीन स्थिति में निकालने की ज़रूरत पड़े.

विमानकर्मियों को इस बात की ज़रूरत पड़ेगी कि वो बाहर के हालात को देखें. अगर बाहर आग है तो बिना दरवाज़ा खोले उसे देखना संभव नहीं होगा. ऐसे में जटिलता और बढ़ेगी.

इन परिस्थितियों में विमान की सुरक्षा देखने वाले अधिकारियों से मंज़ूरी लेने में कठिनाई हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)