एयरलाइन ने मां से कहा, साबित करो ये तुम्हारा बच्चा है

इमेज स्रोत, Lindsay Gottlieb/Twitter
अगर किसी मां से कहा जाए कि वो साबित करे कि उसकी गोद में मौजूद बच्चा उसका ही है तो उसे कैसा लगेगा?
अमरीका में कैलिफ़ोर्निया की बास्केटबॉल कोच लिन्ज़ी गॉटलिब से कुछ ऐसा ही कहा गया.
ये सब उस वक़्त हुआ जब वो अपने मंगेतर पैट्रिक मार्टिन और के साथ साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान से उड़ान भरने जा रही थीं.
उड़ान से पहले लिन्ज़ी जब टिकट काउंटर पर गईं तो वहां मौजूद एयरलाइन के कर्मचारी ने उनसे ये साबित करने को कहा वो गोद में लिए बच्चे की मां हैं.
इससे ख़फ़ा लिन्ज़ी ने इस घटना का ज़िक्र ट्विटर पर किया और बताया कि उन्होंने बच्चे का पासपोर्ट पेश किया इसके बावजूद एयरलाइन के कर्मचारी ने उनसे कुछ और सबूत मांगा.
नाराज़गी
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
लिन्ज़ी गोरी हैं जबकि उनके मंगेतर पैट्रिक काले हैं और इसलिए उनके बच्चे का रंग सांवला है. लिन्ज़ी ने ट्विटर पर कहा, "मुझे लगता है कि हमारे सरनेम अलग हैं और मेरे बच्चे का रंग सांवला है इसलिए मुझसे उसकी मां होने का सबूत देने को कहा गया."
उन्होंने ट्वीट किया, "इससे पहले मैं अपने बच्चे के साथ लगभग 50 बार फ़्लाइट में सफ़र कर चुकी हूं. मैंने उसका पासपोर्ट भी दिखाया. इसके बावजूद मुझसे और सबूत मांगे गए."
लिन्ज़ी ने अपने साथ हुए इस बर्ताव को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया है.

इमेज स्रोत, Lindsay Gottlieb/Twitter
माफ़ी
सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद एयरलाइन ने अपने कर्मचारी के बर्ताव के लिए लिन्ज़ी और उनके परिवार से माफ़ी मांग ली है.
एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने लिन्ज़ी से संपर्क किया और कहा कि अगर उनके कर्मचारी के बर्ताव से उनके परिवार को असहज महसूस हुआ तो वो इसके लिए माफ़ी चाहते हैं.
एयरलाइन ने कहा है कि वो इस घटना का उदाहरण लेते हुए अपने दूसरे कर्मचारियों को 'ट्रेनिंग' देगी.
साउथवेस्ट एयरलाउंस की पॉलिसी के मुताबिक कस्टमर सर्विस एजेंट को किसी सरकारी पहचान पत्र से बच्चे की उम्र की पुष्टि करना अनिवार्य होता है. हालांकि ये ज़रूरी नहीं है कि बच्चे और उसे साथ लेकर यात्रा कर रहे वयस्क के सरनेम एक जैसे हों.

इमेज स्रोत, Lindsay Gottlieb/Twitter
ज़िम्मेदारी
लिन्ज़ी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके साथ जो कुछ हुए उसमें एयरलाइन की कोई ग़लती है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक असंवेदनशील स्टाफ़ की ग़लती है.
लिन्ज़ी ने कहा, "मेरी भावनाओँ को ऐसे बर्ताव से ठेस पहुंची है. मुझे ऐसा महसूस कराया गया कि मैं औरों से कमतर हूं और ये सही नहीं है."
उन्होंने कहा कि एक गोरी और सक्षम महिला होने के नाते मेरी ये जिम्मेदारी है कि मैं इस तरह के व्यवहार को सार्वजनिक रूप से ग़लत ठहराऊं.
ये भी पढ़ें: सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह 'अंडरग्राउंड' क्यों हैं
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













