यमन में बारात पर हवाई हमला, बीस मरे

इमेज स्रोत, AFP
उत्तरी यमन में हुए एक हवाई हमले में कम से कम बीस लोग मारे गए हैं. ये हमला एक शादी समारोह पर हुआ है.
बचाव दलों के मुताबिक रविवार देर रात हुए इस हमले में तीस से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.
हूथी विद्रोहियों ने इस हमले का आरोप सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन पर लगाया है.
सऊदी गठबंधन यमन की निर्वासित सरकार के समर्थन में हूथियों पर हमले कर रहा है.
वहीं गठबंधन के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमले की रिपोर्टों की जांच की जा रही है.
यमन की निजी न्यूज़ वेबसाइट अल मसदर ऑनलाइन के मुताबिक ये हमला बनी क़िस इलाक़े के अल रक़ा गांव में हुआ है.
हमले के बाद हज्जा इलाक़े के रिपब्लिकन अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई है.
यमन में हूथी विद्रोहियों पर हमले कर रहे सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन पर नागरिकों पर हमले करने के आरोप लगते रहे हैं.
साल 2017 में शादा प्रांत में एक बाज़ार पर हमले के आरोप भी गठबंधन पर लगे थे हालांकि गठबंधन ने कहा था कि हमला हूथी विद्रोहियों को निशाना बनाकर किया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
यमन में तीन साल से चल रहे गृहयुद्ध में अब तक दस हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.
इस गृह युद्ध की वजह से यमन में भुखमरी के हालात हो गए हैं और दसियों लाख लोग बेहद मुश्किल में जीवन जी रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













