अंटार्कटिका: कितनी ख़ूबसूरत है पेंग्विनों की ये दुनिया

इमेज स्रोत, Reuters
जलवायु परिवर्तन का ख़तरा झेल रही अंटाकर्टिका की ख़ूबसूरत दुनिया कैसी दिखती है?
यहां रहने वाले जीवों का हाल जानने के लिए साल 2018 की शुरुआत में रॉयटर्स के फ़ोटो जर्नलिस्ट अलेक्ज़ेंडर मेनेघिनी इस ख़ूबसूरत दुनिया की यात्रा की.

इमेज स्रोत, Reuters
मेनेघिनी की इस यात्रा का आयोजन ग्रीनपीस ने किया था ताकि यूरोपीय संघ के एक प्रस्ताव के बारे में जानकारी पहुंचाई जा सके.
इस प्रस्ताव के तहत अंटार्कटिका में एक संरक्षित क्षेत्र बनाने की मांग की जा रही है ताकि इस क्षेत्र में समुद्री जीवन फलफूल सके.

इमेज स्रोत, Reuters
चार दिन लंबी यात्रा के बाद मेनेघिनी इस बर्फ से ढके महाद्वीप पर पहुंचते हैं जहां उन्हें व्हेल, पेंग्विन और विशालकाय ग्लेशियर दिखाई दिए.

इमेज स्रोत, Reuters
इस प्रस्तावित वेडल सी मरीन प्रोटेक्टेड एरिया में 1.1 मिलियन स्कवैयर मील जगह होगी.
इसमें व्हेल, सील, पेंग्विन और कई तरह की मछलियों का प्राकृतिक आवास शामिल होगा.
अगर इस प्रस्ताव पर अमल किया जाता है तो ये दुनिया का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
चिली के पुंटा एरेना से शुरुआत करने के बाद इस टीम ने प्राकृतिक वन्यजीवन पर जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, और मछली उद्योग के प्रभावों का अध्ययन करना शुरू किया.

इमेज स्रोत, Reuters
इस मिशन का नेतृत्व करने वाले टॉम फोरमेन कहते हैं, "अंटार्टिका अभी भी अंटार्टिका संधि के तहत संरक्षित है लेकिन इसके आसपास के क्षेत्र के दुरुपयोग होने की आशंकाएं हैं. ऐसे में कई तरह की प्रजातियों के लिए आवश्यक इस क्षेत्र को संरक्षित करने के मौके को हाथ से जाने नहीं दे सकते."
पेंग्विन्स के अलावा इस समूह को हेलिकॉप्टर से सीलों को देखने का भी मौका मिला.

इमेज स्रोत, Reuters
इस समूह ने कर्वरविले द्वीप, हाफ़ मून खाड़ी, डेंको द्वीप, नेको बंदरगाह और हीरो खाड़ी की यात्रा की.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters
इस टीम ने अंटार्टिका के डिसेप्शन द्वीप की यात्रा की जो कि काल्डेरा में अंटार्टिका का जीवित ज्वालामुखी है.
इस द्वीप पर एक पुरानी व्हेलिंग फैक्ट्री और एक छोटा सा कब्रिस्तान था.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters
मेनेघिनी कहते हैं, "लोगों की सोच के विपरीत अंटार्कटिका में पेंग्विन, सीबर्ड, सील- व्हेल की कई प्रजातियां अक्सर देखने को मिल जाती हैं."

इमेज स्रोत, Reuters
वह कहते हैं, "पेंग्विनों के साथ मेरी मुलाकात एक बेहद खूबसूरत और कभी ना भूलने वाला अनुभव रहा. वे इंसानों को शिकारियों की तरह नहीं देखते हैं और आपको घंटों तक घेरकर खड़े रह सकते हैं. मेरे कुत्ते के अलावा वह दुनिया के ख़ूबसूरत जीव हैं."

इमेज स्रोत, Reuters
मेनेघिनी कहते हैं कि मेरी खींची हुई तस्वीरें इन जगहों को अपनी आंखों से देखने के अनुभव के साथ न्याय नहीं कर सकते.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, Reuters












