डोनल्ड ट्रंप से अफ़ेयर पर 'सच' कह रही थीं पॉर्न स्टार!

अमरीका की पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था कि उनका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ अफ़ेयर रहा है.

इस दावे की सच्चाई को साबित करने के लिए 2011 में स्टॉर्मी ने पॉलीग्राफ़ टेस्ट भी करवाया था जिसमें पता चला कि वो 'सच' कह रही थीं.

लाइ डिटेक्टर टेस्ट के बारे में सीबीएस न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक़, स्टॉर्मी ने कहा था कि उन्होंने 2006 में डोनल्ड ट्रंप के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे.

ट्रंप ने 2005 में मेलानिया से शादी की थी और वो स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अफ़ेयर की बात को ख़ारिज करते रहे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप के वकील ने अभिनेत्री पर दो करोड़ डॉलर का दावा ठोका है. उनका कहना है कि स्टॉर्मी ने एक गुप्त डील को तोड़ा है.

हालांकि स्टॉर्मी का कहना है कि अब डील अमान्य है.

गोपनीय रिपोर्ट

स्टॉर्मी डेनियल्स ने 2011 में इनटच मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में पहले दावा किया था कि उनके डोनल्ड ट्रंप के साथ यौन संबंध थे और इस बात की पुष्टि कराने के लिए लाइफ़ एंड स्टाइल मैगज़ीन ने स्टॉर्मी का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया था जो इससे पहले कभी सार्वजनिक नहीं किया गया.

अमरीका के कई राज्यों में पॉलीग्राफ़ टेस्ट के नतीजे सबूत के तौर पर स्वीकार नहीं किए जाते.

गोपनीय रिपोर्ट की एक कॉपी में लिखा हुआ है कि स्टेफ़नी क्लिफ़ोर्ड (डेनियल्स का क़ानूनी नाम) ने ये पॉलीग्राफ़ टेस्ट 19 मई 2011 को करवाया था.

इस टेस्ट का विश्लेषण एक कंप्यूटर एल्गोरिद्म की मदद से किया गया जिसे जोन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में एक भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में विकसित किया गया था.

पॉलीग्राफ़ विश्लेषण के मुताबिक, क्लिफ़ोर्ड ने नीचे दिए सवालों के जवाब 'हां' में दिए थे:

  • 2006 के आस-पास, क्या आपने डोनल्ड ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे?
  • 2006 के आस-पास, क्या आपने डोनल्ड ट्रंप के साथ असुरक्षित सेक्स किया था?
  • क्या डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो आपको अपने टेलीविज़न शो 'द अप्रेंटिस ' में जगह देंगे?

टेस्ट की रिपोर्ट में ये कहा गया कि क्लिफोर्ड ने "सच कहा था कि उन्होंने जुलाई 2006 में डोनल्ड ट्रंप के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे."

ट्रंप का 'द अप्रेंटिस' शो

क्लिफ़ोर्ड ने पॉलीग्राफ़ टेस्ट के पहले जांचकर्ता रोनल्ड डी स्ले को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने और ट्रंप ने पहले कैलिफ़ोर्निया के लेक ताहो में हुए गोल्फ़ इवेंट में शारीरिक संबंध बनाए थे.

हालांकि, टेस्ट से ये साफ़ नहीं हो पाया है कि डोनल्ड ट्रंप ने क्लिफ़ोर्ड को 'द अप्रेंटिस' शो में जगह देने का वादा किया था. दरअसल राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल होने से पहले ट्रंप इस शो को होस्ट किया करते थे.

टेस्ट करने वाले एक्ज़ामिनर ने क्लिफ़ोर्ड के बार में लिखा है कि "उनका इरादा कुछ भी छिपाने का नहीं था."

क्लिफ़ोर्ड ने फ़िलहाल राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनके वकील, माइकल कोहेन पर केस कर दिया है.

कोहेन ने कहा है कि उन्होंने क्लिफ़ोर्ड को अपना मुंह बंद रखने के लिए अपने पैसों से एक लाख तीस हज़ार डॉलर दिए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)