You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप पर फिर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोप
अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप पर फिर से दो महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
डोनल्ड ट्रंप ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि ऐसा उन्हें नुक़सान पहुंचाने के मक़सद से किया जा रहा है.
दो नए आरोपों में एक मामला 2007 का, जबकि दूसरा मामला 1990 का है.
वाशिंगटन पोस्ट ने 46 साल की क्रिस्टीना एंडरसन के हवाले से बताया कि डोनल्ड ट्रंप ने साल 1990 में न्यूयार्क के एक क्लब में उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया.
एंडरसन के अनुसार मैनहट्टन के एक नाइटस्पॉट में प्रॉपर्टी मुगल ट्रंप ने अंडरवियर के अंदर उन्हें छुआ. तब वे वेट्रेस थीं और मॉडल बनने के लिए संघर्ष कर रही थीं.
वे बताती हैं, "ये कोई यौन आर्कषण नहीं था. मैं नहीं जानती कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. मानो वे साबित करना चाहते थे कि वे ऐसा कर सकते हैं और कुछ नहीं होगा."
अख़बार का कहना है कि किसी और से पता चलने पर वे एंडरसन से मिले. तब एंडरसन ने इस बात को सार्वजनिक करने के बारे में फ़ैसला करने में कई दिन लगाए.
उधर ट्रंप की प्रवक्ता होप हिक्स ने वाशिंगटन पोस्ट को जारी किए गए बयान में कहा, "ट्रंप इन आरोपों से पूरी तरह इंकार करते हैं. ये मुफ्त में मशहूर होने के लिए किया गया एक स्टंट है."
इसी बीच एक और महिला समर ज़ेरवोस ने भी डोनल्ड ट्रंप पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.
41 साल की समर ज़ेरवोस 2006 में द एप्रेंटिस के सीजन पांच की प्रतियोगी रह चुकी हैं.
वे बताती हैं कि साल 2007 की बात है. ट्रंप ने उन्हें नौकरी के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया था.
लॉस एंजिल्स में एक न्यूज कांफ्रेस में उन्होंने बताया कि जब वे ट्रंप के बेवेरली हिल्स होटल के एक बंगले में मिली तो ट्रंप ने उनका स्वागत चेहरे पर चुंबन लेकर किया था.
उन्होंने बताया कि ट्रंप ने उन्हें अपने बग़ल में सोफे पर बैठने को कहा जहां उन्होंने, "मेरे कंधे पकड़े और बेहद आक्रमकता से मुझे चूमना शुरू कर दिया और अपने हाथ मेरे सीने पर रख दिए."
वे कहती हैं कि डोनल्ड ट्रंप ने ख़ुद को उन पर जबरन लाद दिया.
ज़ेरवोस ट्रंप की गिरफ्त से छूटने की कोशिश करने लगी. उन्होंने बताया कि ट्रंप उन्हें बेडरूम में ले जाने का प्रयास कर रहे थे.
ख़ुद को एक रिपब्लिकन कहने वाली ज़ेरवोस कहती हैं कि बाद में ट्रंप के एक गोल्फ कोर्स में उन्हें कम तनख्वाह की एक नौकरी का प्रस्ताव दिया गया था.
ट्रंप के कैंपेनर ने कहा कि वह ज़ेरवोस को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं. साथ ही ये भी कहा कि ट्रंप के साथ होटल में उनकी कोई मुलाक़ात नहीं हुई थी.
उत्तरी केरोलाइना में शुक्रवार की रैली के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कहा था कि उन पर लगे कई तरह के आरोप गढ़े गए हैं.
उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता हूं कि ये कौन लोग है. इन्हें केवल उकसाया जा रहा है. उनके पास अपनी बात साबित करने के लिए कोई गवाह नहीं है."
ज़ेरवोस ने कहा कि बीते रविवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने अपने ऊपर लगे यौन हमलों के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया था. इसी के बाद वे उनके ख़िलाफ़ बोलने और आगे आने को प्रेरित हुईं.
उधर ट्रंप ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर साल 2005 की रिकॉर्डिंग लीक होने पर लगे आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया था.
मैनहट्टन की रहने वाली 74 साल की जेसिका लीड्स ने ट्रंप पर आरोप लगाए थे कि विमान यात्रा के दौरान बग़ल में बैठे ट्रंप ने उन्हें छूना शुरू कर दिया था.
जेसिका लीड्स के मुताबिक़, "वो ऑक्टोपस की तरह थे, उनका हाथ हर जगह था. ये एक हमला था."
इन आरोपों के बाद ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से पीछे हो रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)