अब किस नए अवतार में दिखेंगे ओबामा दंपति

मिशेल और बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty Images

न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार, पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा नेटफ़्लिक्स (ऑनलाइन वीडियो प्लेटफ़ॉर्म) के लिए एक कार्यक्रम के निर्माण के लिए बातचीत कर रहे हैं.

अख़बार का कहना है कि अमरीका के पूर्व प्रथम दंपति नेटफ़्लिक्स के लिए प्रेरक कहानियों पर विशेष कार्यक्रम बनाएंगे.

अगर दोनों की बातचीत पक्की हो जाती है तो अमरीकी मुख्यधारा की फ़ॉक्स न्यूज़ जैसी मीडिया को दरकिनार कर यह डील दोनों को एक वैश्विक प्लेटफ़ॉर्म देगी.

हालांकि, नेटफ़्लिक्स ने बीबीसी से कहा है कि वह इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है.

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Getty Images

'प्रेरित करने वाली सामग्री होगी'

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के वरिष्ठ सलाहकार एरिक शुल्ज़ ने योजना की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन कहा है कि वे कुछ सार्थक ही करेंगे.

उन्होंने अख़बार से कहा, "ओबामा और उनकी पत्नी का हमेशा से प्रेरित करने वाली कहानियां सुनाने की कलात्मक शक्ति में विश्वास रहा है."

शुल्ज़ ने आगे कहा, "अपनी ज़िंदगी के दौरान, वे उन लोगों की कहानियों के बारे में बताते रहे हैं जिनकी कोशिशों से बेहतरी के लिए दुनिया में तब्दीली आई है. जिस तरह से वे अपने भविष्य की निजी योजनाओं पर विचार कर रहे हैं तो वे दूसरे लोगों की कहानियों को सुनाकर उनकी मदद के तरीके तलाश रहे हैं."

न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि ओबामा के शो का एक संभव विचार हेल्थ केयर, जलवायु परिवर्तन और आप्रवासन जैसे मुद्दों पर बहस का संचालन भी हो सकता है. इन सभी मुद्दों ने ओबामा को आठ सालों तक व्हाइट हाउस पर काबिज रखा.

नेटफ़्लिक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन अख़बार का कहना है कि उनकी योजना कार्यक्रम के माध्यम से रूढ़िवादी आलोचकों या डॉनल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की नहीं है.

नेटफ़्लिक्स ऑनलाइन सेवा है जो मूल ड्रामे, फ़िल्म और दूसरे कार्यक्रमों को दिखाती है. यह दुनियाभर में प्रसिद्ध है और 2017 के अंत में इसके 11.8 करोड़ उपयोगकर्ता थे.

'स्ट्रेंजर थिंग्स' और 'ब्लैक मिरर' जैसे कार्यक्रमों, फिल्मों एवं डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए इसने अपने उपयोगकर्ताओं की खासी संख्या बढ़ाई है.

यह भी अभी तक साफ़ नहीं है कि डील अगर पक्की होती है तो ओबामा दंपति को कितना पैसा दिया जाएगा.

हालांकि, सोशल मीडिया के ज़रिए पूर्व राष्ट्रपति अपने दर्शक वर्ग के साथ सीधे जुड़े रहते हैं. उनके ट्विटर पर 10 करोड़ फ़ॉलोवर्स हैं और उनके फ़ेसबुक पेज को 5.5 करोड़ लोगों ने लाइक किया हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)