उत्तर कोरिया दे रहा है याद्दाश्त भुलाने की ट्रेनिंग

उत्तर कोरिया विंटर ओलंपिक खेलों के बाद दक्षिण कोरिया से वापिस लौटी अपने देश की चीयरलीडर्स की यद्दाश्त भुलाने की कोशिशें कर रहा है.

बताया जा रहा है कि हाल में प्योंगचांग में आयोजित विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली उत्तर कोरियाई चीयरलीडर्स को देश लौटने के बाद उनकी यादें भुलाने के लिए फिर से शिक्षा दी जा रही है.

दक्षिण कोरिया की माडिया का कहना है कि उत्तर कोरिया का उद्देश्य है कि वो संपन्न दक्षिण कोरिया की उनकी यादों को पूरी तरह से उनके ज़ेहन से मिटा देना चाहता है.

दक्षिण कोरिया सरकार का कहना है कि उत्तर कोरिया की हर चीयरलीडर के तीन सप्ताह के प्रवास के दौरान के फोर स्टार होटल उनके रहने का ठिकाना किया गया और हर एक चीयरलीडर के लिए 6,000 डॉलर खर्च हुए.

ओलंपिक खेलों के दौरान उत्तर कोरियाई चीयरलीडर्स को काफी पसंद किया गया.

हालांकि कई विश्लेषकों का मानना है कि इन चीयरलीडरों के एक जैसे कपड़े और सिंक्रोनाइज़ेशन से पता चलता है कि उनके देश में किस तरह का शासन है उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)