सीरिया में किसने मार गिराया रूसी जंगी विमान

सुखोई-25 विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस के सुखोई-25 विमान की फाइल तस्वीर

सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले पूर्वोत्तर प्रांत इदलिब में रूस का एक जंगी विमान मार गिराया गया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पायलट विमान से कूद गया था लेकिन ज़मीन पर हुई लड़ाई में मारा गया.

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इनमें से एक वीडियो में जंगी विमान को निशाना बनाते हुए दिखाया गया है जबकि दूसरे वीडियो में ज़मीन पर विमान का सुलगता हुआ मलबा दिखाया गया है. विमान के एक पंख पर रेड स्टार भी नज़र आ रहा है.

विमान का मलबा

इमेज स्रोत, AFP

रूस इस इलाके में अपने सहयोगी सीरिया के साथ विद्रोहियों पर हमला कर रहा है.

सीरिया की सरकार ने पिछले साल दिसंबर में रूस के जंगी विमानों की मदद से विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यहां लड़ाई की वजह से लगभग एक लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

विमान का मलबा

इमेज स्रोत, EPA

सुखोई-25 विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस के सुखोई-25 विमान की फाइल तस्वीर

निगरानी समूह सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि इलाके में बीते 24 घंटे में रूस ने कई हवाई हमले किए हैं.

अभी ये पता नहीं चल पाया है कि रूस के जंगी विमान को किस गुट ने मार गिराया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)