You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
उत्तर कोरिया ने म्यांमार तक पहुँचाई मिसाइलें: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने जानलेवा रासायनिक हथियार बनाने में सीरिया की मदद की.
विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसने म्यांमार को बैलिस्टिक मिसाइलें उपलब्ध कराईं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बात के सबूत मौजूद हैं कि उत्तर कोरिया ने सीरिया और म्यांमार की मदद की.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि म्यांमार और सीरिया में सेना ने निर्यात में मदद की, इस बात के भी सबूत हैं.
हालांकि संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत का कहना है कि उनके देश का उत्तर कोरिया के साथ कोई सैन्य सम्बन्ध नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने प्रतिबन्धित वस्तुओं का निर्यात करके पिछले साल तकरीबन 200 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1300 करोड़ रुपये) कमाए.
प्योंगयांग ने तमाम अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिबन्धों को दरकिनार करते हुए ये कमाई की.
रिपोर्ट के अनुसार चीन, रूस और मलेशिया समेत कई देश उत्तर कोरिया के ग़ैरकानूनी निर्यातों को रोकने में असफल रहे.
बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की वजह से प्योंगयांग पर अमरीका, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीयन यूनियन ने व्यापारिक प्रतिबन्ध लगाए हैं.
विशेषज्ञों ने ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपी गई और कहा कि उत्तर कोरिया ने जनवरी से लेकर सितंबर के दौरान (2017) लगभग सभी प्रतिबन्धित सामानों का निर्यात किया.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में कई मल्टीनेशनल तेल कंपनियों की जांच हो रही हैं. इन कंपनियों पर उत्तर कोरिया को पेट्रोलियम उत्पाद देने के आरोप हैं. हालांकि कंपनियों के नाम जाहिर नहीं किए गए हैं.
पिछले साल अप्रैल में सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इदलिब शहर में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले में 11 बच्चों समेत कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग ज़ख़्मी हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)