जब एयरलाइंस ने मोर को हवाई यात्रा से रोका

न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे की घटना

इमेज स्रोत, Picture via TheJetSet.tv

इमेज कैप्शन, न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे की घटना

हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस ने उनके हवाई जहाज में यात्रा करने जा रही महिला को एक मोर ले जाने से रोक दिया.

ट्रैवल ब्लॉग लाइव ऐंड लेट्स फ्लाई के अनुसार, वो महिला उस मोर के लिए हवाई जहाज का टिकट ख़रीदना चाहती थी.

यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान

सड़क से करनी पड़ीयात्रा

एयरलाइंस ने न्यू जर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से उड़ने वाले अपने विमान में मोर को ले जाने से मना कर दिया.

उनका तर्क यह था कि मोर अपने वज़न और आकार के कारण दिशानिर्देशों को पूरा नहीं करता.

यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि महिला को यात्रा के लिए पहुंचने से पहले इस बारे में समझाया गया था.

ट्रैवल पर आधारित एक टॉक शो 'द जेट सेट' के ज़रिए अपने मोर के साथ लॉस एंजेलिस की यात्रा पर जाने की कोशिश कर रही उस महिला और मोर की तस्वीर सामने आई.

तस्वीर में दिख रहा है कि ट्रॉली पर बैठे मोर को साथी यात्री आश्चर्य से देख रहे हैं.

हवाई अड्डे पर छह घंटे की जद्दोजहद के बाद मोर और उस महिला ने सड़क से यात्रा करने का फ़ैसला किया.

महिला अपने मोर के साथ

इमेज स्रोत, Picture via TheJetSet.tv

"मोर से आया सकारात्मक बदलाव"

इस पक्षी का नाम डेक्सटर है जो ब्रूकलिन की कलाकार वेंटिको का है. इनकी जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद है.

वेंटिको ने एक स्थानीय संस्कृति वेबसाइट को 2017 में बताया, "इस मोर से मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है."

वो इस मोर के साथ एक मोरनी भी लाई थीं. लेकिन बाद में मोरनी अपने बच्चे के साथ गुम हो गई. इससे मोर के बर्ताव में बदलाव आने लगा और फिर वेंटिको ने उसकी मदद की.

अब यह आकर्षक पक्षी इस महिला के परफॉरमिंग आर्ट और फ़ोटोग्राफ़ी से जुड़ी गतिविधियों में न्यूयॉर्क के जीवन का आनंद ले रहा है.

हालांकि मेट्रो जैसी सार्वजनिक यातायात परिवहन में उसे नहीं ले जाया जाता क्योंकि वेंटिको उसे परेशान नहीं करना चाहतीं.

वीडियो कैप्शन, कराची का पक्षी बाज़ार

हवाई जहाज में पहले भी जाते रहे हैं पक्षी

एयरलाइंस ने भावनात्मक या मानसिक समस्याओं की वजह कुछ यात्रियों को उड़ान के दौरान एनिमल थेरेपी की अनुमति दी है.

लेकिन हाल के वर्षों में भावनात्मक कारणों से ले जाए जा रहे जानवरों की संख्या में इज़ाफा हुआ है. लोगों ने इस व्यवस्था का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश भी की हैं.

2014 में एक महिला ने अमरीकी हवाई जहाज में अपने सूअर हॉबी को ले गई, जिसने उड़ान से पहले मलत्याग कर दिया और ज़ोर ज़ोर से किकियाने लगा.

2015 में क्रिसमस से पहले अपनी टर्की को ले जा रहे जूडी स्मॉले ख़बरों में थे. तो 2014 में एक विमान के अंदर ले जाए जा रहे 80 पक्षियों की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)