अपने देश की जनता से क्या कहेंगे ट्रंप?

राष्ट्रपति कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौक़े पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

'स्टेट ऑफ़ द यूनियन स्पीच' कहा जाने वाला ये भाषण हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव में होता है. कांग्रेस के दोनों सदनों के सदस्य इस मौक़े पर उपस्थित होते हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति के लिए ये बेहद अहम माना जाता है. ये ख़ास मौक़ा होता है जब वो अपने कार्यकाल में किए गए बदलावों को अपनी उपलब्धियों के तौर पर गिनवा सकते हैं और साथ ही अपने अगले 12 महीने के एजेंडे का भी एक ख़ाका पेश कर सकते हैं.

अमरीका ही नहीं विश्व के अन्य देशों की भी नज़रें ट्रंप के इस भाषण पर हैं. उम्मीद की जा रही है कि अमरीका के करीब 4 करोड़ लोग उनका ये भाषण सुनेंगे.

ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि "यह बड़ा और महत्वपूर्ण भाषण होगा".

सोमवार को ही व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा था कि भाषण में अर्थव्यवस्था का विषय सबसे आगे रहेगा. इसी से ये आकलन लगाया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप सकारात्मक रूप से भाषण की शुरुआत करेंगे.

पिछले साल के आख़िर में सीनेट द्वारा पास किए गए कर सुधारों का वह श्रेय ले सकते हैं जिसमें वह अमरीका की सुधरती अर्थव्यवस्था के लिए इन फ़ैसलों को ज़िम्मेदार बता सकते हैं

रिपब्लिकन पार्टी से अमरीकी कांग्रेस के सदस्य माइक केली के अनुसार, "पूरा देश एक विश्वसत संदेश सुनने जा रहा है जिसमें सभी अमरीकियों के लिए ख़ुशखबरी होगी."

काफ़ी समय से डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच में चले आ रहे आप्रवासन सुधारों पर भी वह कुछ बोल सकते हैं. इन सुधारों के केंद्र में अमरीका में रह रहे वो 7 लाख युवा होंगे (जिन्हें ड्रीमर्स कहा जाता है) जिनको अमरीका से निकाला जा सकता है.

राष्ट्रपति ट्रंप इस विषय पर बोलते हुए डेमोक्रेट्स का ध्यान खींचना चाहेंगे और किसी समझौते पर पहुंचना चाहेंगे. इसके बदले में ट्रंप मैक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार बनाने के लिए धन के मुद्दे को सुलझा लेना चाहेंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति के राष्ट्र के नाम संबोधन में सबसे ख़ास चीज़ मेहमान भी होते हैं.

इस बार भी कुछ ख़ास लोगों को मेहमान के तौर पर बुलाया गया है जिसमें पूर्व सैन्य अफ़सर, यौन हिंसा समेत विभिन्न हिंसाओं के पीड़ित और ओहायो का एक वेल्डर भी शामिल है. वेल्डर का कहना है कि उसे हालिया कर रियायतों से फ़ायदा पहुंचा है.

एल-सेल्वाडोरियन गिरोह एम-एस-13 की हिंसा में मारे गए बच्चों के परिजन भी इस भाषण के दौरान मौजूद रहेंगे.

ऐसा नहीं है कि ये भाषण ट्रंप के बोलने के बाद ख़त्म हो जाएगा. डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को ट्रंप के भाषण का जवाब देना होगा.

केनेडी परिवार से नाता रखने वाले जोसेफ़ केनेडी तृतीय को राष्ट्रपति के भाषण का जवाब देने के लिए चुना गया है. मैसेचुसेट्स से कंग्रेस प्रतिनिधि जोसेफ़ केनेडी 37 साल के हैं. वो सस्ती स्वास्थ्य सेवा ओबामाकेयर को ख़त्म करने की कोशिश का विरोध करने के बाद चर्चा में आए थे.

माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी युवा नेताओं को पार्टी का नेतृत्व करने का मौक़ा देना चाहती है. उम्मीद की जा रही है कि जोसेफ़ केनेडी कामकाजी मध्यवर्ग के वोटरों की समस्याओं के बारे में बात करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)