You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नज़रिया: चीन की हाइपर सोनिक बैलेस्टिक मिसाइल से भारत को कितना ख़तरा?
- Author, कोमोडोर उदय भास्कर
- पदनाम, रक्षा विश्लेषक, बीबीसी हिंदी के लिए
चीनी रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार देश की नई हाइपर सोनिक बैलिस्टिक मिसाइल डीएफ-17 अमरीका तक मार कर सकती है. 12,000 किलोमीटर दूर तक मार कर सकने वाली डीएफ-17 अमरीका में कहीं भी एक घंटे में पहुंच सकती है.
ये वायुमंडल में निचले स्तर पर उड़ती है और इस कारण इसे इंटरसेप्ट करना भी आसान नहीं होगा. इसी हफ़्ते साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी ख़बर के अनुसार मकाऊ में मौजूद रक्षा विशेषज्ञ एंटनी वांग डोंग मानते हैं कि ये अमरीकी एंटी मिसाइल थाड सिस्टम को नाकाम करते हुए अपना काम कर सकती है.
इससे पहले द डिप्लोमैट के अनुसार चीन अब तक ऐसे दो परीक्षण कर चुका है. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने नवंबर में ऐसे रॉकेट्स का परीक्षण किया था जो 7680 मील प्रति घंटे तेज़ चल सकते हैं. इस सिस्टम को बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे डीएफ-17 को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या चीन की ये उपलब्धि ख़तरनाक हो सकती है? बीबीसी संवाददाता मानसी दाश ने बात की रक्षा विशेषज्ञ और सोसायटी फॉर पॉलिसी स्टडीज़ से जुड़े कोमोडोरउदय भास्कर से. पढ़िए उनका नज़रिया-
क्या है हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल?
ये एक नए प्रकार का हाइपर सोनिक ग्लाइड मिसाइल होता है जिसकी ख़ास बात ये है कि इसमें क्रूज़ मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों की ही खूबियां शामिल होती हैं.
बैलिस्टिक मिसाइल धरती के वायुमंडल से बाहर जा कर एक पैराबोलिक पाथ में जाती है और फिर से धरती के वायुमंडल में आ जाती है.
ये 3000 से 7000 किलोमीटर दूरी तक जा सकती है. इसे हाइपरसोनिक एचजीवी भी कहा जाता है.
क्या इससे भारत को ख़तरा है?
कहा जा रहा है कि इस मिसाइल की जद में अमरीका भी है तो ऐसे में भारत भी इसकी जद में आ सकता है.
लेकिन चीन ने अब तक जो जानकारी दी है उसके अनुसार ये अब तक 3000 किलोमीटर तक सटीक मार कर सकती है.
हाइपर सोनिक एचजीवी आम मिसाइलों की तरह नहीं चलती है बल्कि वायुमंडल में काफी निचले स्तर पर चलती है.
इस कारण इसकी मारक क्षमता बढ़ जाती है. और यही कारण है कि ये एंटी मिसाइल सिस्टम के लिए चुनौती पेश कर सकती है.
विश्व के लिए ख़तरा, लगनी चाहिए पाबंदी
बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए शक्तिशाली देशों ने मिसाइल डिफ़ेंस बनाया है.
लेकिन एचजीवी को इससे रोकना काफ़ी कठिन होगा. लेकिन जिस तरह तकनीक आगे बढ़ रही है उस दिशे में भी काम ज़रूर होगा.
फिलहाल तीन देशों- अमरीका, रूस और चीन के पास ही के पास ही एचजीवी की क्षमता है. अब देखना ये है कि इन तीन देशों में कोई सहमति बनती है या नहीं.
ये मिसाइल एक तरह से मिसाइल डिफेंस सिस्टम के ख़िलाफ़ यानी उसे नज़रअंदाज़ करते हुए काम करते हैं.
इस कारण से ये स्थायित्व के ख़िलाफ़ होते हैं और इसीलिए पिछले शीतयुद्ध के समय पर शक्तिशाली देशों ने इसके बारे में चेतावनी दी है कि जो क्षमता डिफ़ेंस को नाकाम करे उस तरकह की तकनीक पर पाबंदी होनी चाहिए.
इसी के मद्देनज़र सोवियत संघ और अमरीका ने एक ऐंटी बेलिस्टिक मिसाइल समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
हालांकि अभी इस पर जल्दबाज़ी नहीं होनी चीहिए लेकिन चीन के पास ये क्षमता आने के बाद इस पर विचार ज़रूर होना चाहिए.
अमरीका चीन का तनाव
अमरीका ने उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षणों के कारण दक्षिण कोरिया में अपना थाड एंटी मिसिइल सिस्टम लगाया है.
अमरीका के अनुसार किसी ख़तरे की सूरत में इनके इस्तेमाल उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ किया जा सकता है.
चीन के साथ दक्षिण चाइना सी को ले कर पहले से ही वो नाराज़ है और हाल में उनसे चीन पर आरोप लगाया है कि वो उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए नहीं मना पाया है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हाल में नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटिजी में कहा है कि वो चीन से असंतुष्ट हैं.
लेकिन मौजूदा स्थिति में चीन के एचजीवी परीक्षण का असर तुरंत नहीं होगा. लेकिन अमरीका और चीन के बीच जो तनाव है वो धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
शुरू हो गई है आर्म्स रेस
चीन के दिखा दिया है कि उसके पास अब वो क्षमता है जिसके बारे में पहले ये माना जाता था कि ये केवल अमरीका और रूस के पास है.
चीन इस ख़ास क्लब का तीसरा मेंबर बन गया है. भारत ने हाल में जो ब्रह्मोस बनाया था वो एक हाइपर सोनिक क्रूज़ मिसाइल है.
चीन ने अब जो बनाया वो हाइपर सोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है. चीन-अमरीका-रूस के बीच एक तरह से एक आर्म्स रेस शुरू हो गई है.
चीन अमरीका से चिंतित है, अमरीका रूस की परमाणु क्षमता से चिंतित है और रूस चीन के उभरते हुए स्वरूप से चिंतित है.
ये एक अजीब प्रकार का त्रिकोण बना है और मुझे नहीं लगता है कि इन तीनों के बीच इसे ले कर कोई आम सहमति बन सकती है.