चीन में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सेंटर क्यों खोल रहा गूगल?

गूगल चीन

इमेज स्रोत, Getty Images

चीन में भले ही गूगल सर्च इंजन प्रतिबंधित हो, लेकिन अब गूगल वहां अपना आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस(एआई) रिसर्च सेंटर खोलने जा रहा है.

गूगल का कहना है कि एशिया में यह अपनी तरह का पहला रिसर्च सेंटर होगा जिससे स्थानीय टैलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मौका मिल सकेगा.

चीन भी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक के विस्तार में रुचि दिखा रहा है.

गूगल ने दी जानकारी

गूगल की वेबसाइट पर जारी एक ब्लॉग में यह जानकारी दी गई है. गूगल ने कहा है कि पहली एआई कंपनी बनने के लिए यह रिसर्च सेंटर बहुत महत्वपूर्ण होगा.

गूगल क्लाउड एआई के प्रमुख वैज्ञानिक फ़ी-फ़ी ली ने कहा, ''एआई में वह क्षमता है कि इसकी मदद से पूरी दुनिया की तस्वीर बदली जा सकती है और ज़िंदगी आसान हो सकती है, फिर वह चाहे सिलिकन वैली हो या बीजिंग या कोई भी अन्य देश.''

बीजिंग स्थित गूगल के छोटे से दफ़्तर में यह रिसर्च सेंटर शुरू किया जाएगा, यहां वे तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी जो गूगल के लंदन, न्यूयॉर्क, टोरंटो और ज्यूरिख़ के दफ़्तरों में हैं.

आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस

इमेज स्रोत, Getty Images

चीन में गूगल पर प्रतिबंध

चीन में गूगल के दो दफ़्तर हैं जहां लगभग 600 कर्मचारी ही काम करते हैं. चीन में गूगल के सर्च इंजन और अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध है.

पिछले कुछ सालों में चीन ने नए सेंसरशिप नियम लागू कर दिए गए जिसके बाद विदेशी कंपनियों पर सख़्त प्रतिबंध लगाए हैं.

चीन में उस सामग्री पर भी प्रतिबंध लागू है जिसे राजनीतिक तौर पर उपयुक्त नहीं समझा जाता.

लेकिन इन तमाम प्रतिबंधों के बीच चीन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक में विस्तार करना चाहता है.

आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस

इमेज स्रोत, Getty Images

जुलाई में चीन ने एआई के लिए राष्ट्रीय योजना की घोषणा भी की थी, इस योजना में अमरीका की बराबरी करने की बात कही गई थी.

हालांकि चीन में मौजूद मानवाधिकार संगठनों का मानना है कि चीन इस तकनीक की मदद से आम नागरिकों की निज़ी ज़िंदगी में दख़ल देने की कोशिश करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)