न्यूयॉर्क में चरमपंथी हमले की कोशिश, एक बांग्लादेशी को पकड़ा

न्यूयॉर्क सिटी के मुख्य बस टर्मिनल पर सोमवार सुबह चरमपंथी हमले की कोशिश में एक बांग्लादेशी संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध का नाम अक़ायद उल्लाह है जिसकी उम्र 27 साल है और वो बांग्लादेशी आप्रवासी है.

अधिकारियों का कहना है कि अक़ायद उल्लाह ने अपने शरीर पर विस्फोटक उपकरण बांध रखा था, जिसकी वजह से वो जख़्मी भी हो गया.

एक अंडरपास में हुए धमाके की वजह से चार अन्य लोगों को मामूली चोटें पहुंची हैं. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर डी ब्लासियो ने इस घटना के बाद कहा कि 'चरमपंथी नहीं जीतेंगे.'

उनका ये भी मानना है कि इस घटना में एक ही व्यक्ति हमलावर था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.