ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने अपने पद से 'इस्तीफ़ा' दिया

इमेज स्रोत, Getty Images
ज़िम्बाब्वे की संसद के स्पीकार जैकब मुडेंडा ने बताया है कि राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ मुगाबे ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से ये फ़ैसला लिया है.
स्पीकर ने अचानक ये घोषणा उस वक़्त की जब संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में रॉबर्ट मुगाबे के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधि बहस कर रहे थे.
इससे पहले रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति का पद छोड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि पिछले हफ़्ते ही सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी.
रॉबर्ट मुगाबे 1980 से ज़िम्बाब्वे की स्वतंत्रता के बाद से ही सत्ता में थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












