5 लाख डॉलर में नीलाम टिनटिन की पेंटिंग

Tintin

इमेज स्रोत, EPA

दुर्लभ इंडिया इंक से बनाई गई युवा रिपोर्टर टिनटिन और उनके ईमानदार कुत्ते स्नोयी की पेंटिग की नीलामी लगभग 5 लाख डॉलर में हुई. पेंटिंग की नीलामी पेरिस में की गई.

बेल्ज़ियन कलाकार हर्ग की बनाई गई कई चीज़ें नीलाम हो रही थीं जिसमें से 1939 की कॉमिक एलबम किंग ऑटोकर्स स्केप्टर से ली गई ये पेंटिंग भी एक थी.

'द शूटिंग स्टार' किताब की एक मूल स्ट्रिप की बिक्री तीन लाख पचास हजार डॉलर में हुई है.

लेकिन अमरीकी अंतरिक्षयात्रियों द्वारा साइन की हुई 'टिनटिन एडवेंचर डेस्टिनेशन मून' की कॉपी को कोई खरीददार नहीं मिल पाया.

Tintin

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टिनटिन पर आधारित कॉमिक बुक्स

पेरिस में हुई नीलामी में हर्ग के अन्य आइटम, जैसे- किताब, स्केच और ड्रॉइंग भी बिक्री के लिए शामिल थे.

टिनटिन को अब तक बनाए गए कॉमिक किताब किरदारों में सबसे यादग़ार माना जाता है.

90 भाषाओं में अनुवादित और 200 मिलियन कॉपी से अधिक की बिक्री होने वाला यह कार्टून कैरेक्टर आज भी काफी लोकप्रिय है.

पिछले साल टिनटिन की किताब 'एक्सप्लोरर्स ऑन द मून' की कॉमिक स्ट्रिप ने एक रिकॉर्ड बनाया था, वह पेरिस में 1.6 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई थी.

उसी साल हांगकांग में 'द ब्लू लोटस' किताब से 'टिनटिन इन शंघाई' की दुर्लभ ड्रॉइंग की नीलामी 1.2 मिलियन डॉलर में हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)