You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोसुल की जंग में आईएस ने 741 नागरिकों को मारा था
इराक़ के मोसुल शहर में हुए संघर्ष के दौरान आईएस ने कम से कम 741 आम लोगों को मारा था. यह आंकड़ा संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया है.
जिहादियों पर आरोप हैं कि उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों का अपहरण किया, मानव ढाल का उपयोग किया, ज़बरदस्ती घरों को खाली करवाया और जो लोग जान बचाकर भागने का प्रयास कर रहे थे उन पर हमला किया.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ज़ीद राद अल हुसैन ने कहा, ''इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दोषियों को जवाब देना होगा.''
इसके साथ ही उन्होंने इराकी सेना द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करने की बात भी कही.
हवाई हमलों में गई 461 जानें
संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि युद्ध जब चरम पर था उस समय इराक़ी सेना और अमरीकी नेतृत्व में हुए हवाई हमलों में 461 नागरिकों की जान गई थी. यह हमले नवंबर 2016 से जुलाई 2017 के बीच हुए.
इराक़ के लिए बनाए गए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायोग की तरफ़ से गुरुवार को यह रिपोर्ट जारी की गई.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि इस सैन्य कार्रवाई में लगभग 2,521 नागरिकों की मौत हुई जबकि 1,673 अन्य नागरिक घायल हुए.
इस संघर्ष में अधिकतर लोग आईएस की तरफ से किए गए हमलों में मारे गए.
लाउडस्पीकर से घोषणा
रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर 2016 की शुरुआत में आईएस के नियंत्रण वाले मोसुल इलाके में आईएस के सदस्य लाउडस्पीकर के ज़रिए यह घोषणा करते थे कि इराकी सैन्यबलों द्वारा जिन घरों को दोबारा नियंत्रण में लिया गया है वे उनके लक्ष्य में है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह एक तरह का फ़तवा था जिसके जरिए पूर्वी मोसुल के नागरिकों को लगातार निशाना बनाए जाने का अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में मानव ढाल का इस्तेमाल, विस्फोटकों का निर्माण और जान बचाकर भागने वाले नागरिकों को मारना शामिल था.
ज़ीद ने कहा, ''मोसुल शहर पर दोबारा कब्ज़ा करने के दौरान हज़ारों नागरिकों के मानवाधिकारों का दुरुपयोग हुआ और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का खुले तौर पर उल्लंघन किया गया.''
उन्होंने कहा, ''किसी भी सशस्त्र संघर्ष के दौरान आम लोगों की हत्या, परिवारों को पीड़ा पहुंचाना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, और जो भी लोग इसके ज़िम्मेदार है उन्हे अपने घृणित अपराधों का जवाब देना होगा.''
इस रिपोर्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह अपील की गई कि इराक में हुए नरसंहार, मानवता पर किए गए हमले और युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही इराक से यह भी यह अपील की गई है कि वह अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के फै़सले का सम्मान करे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)