रोहिंग्या: माटी छूटी, वतन ने ठुकराया...

म्यांमार की सेना ने पांच लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों को रखाइन प्रांत से बेरहमी से निकाल बाहर कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र मानावाधिकार कार्यालय के मुताबिक उनके घर जला दिए गए और उनकी फसलों और पशुधन बर्बाद कर दिए गए.

ये सब इसलिए किया गया क्योंकि वो लौट कर म्यांमार वापस न आ सकें.

भाग कर पड़ोसी देश बांग्लादेश पहुंचे रोहिंग्या मुसलमानों ने म्यांमार के सुरक्षाबलों पर नागरिकों की हत्या, उत्पीड़न और बच्चों के बलात्कार के आरोप लगाए हैं.

हांलाकि म्यांमार की सेना इन आरोपों से इनकार करती है. उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ रोहिंग्या 'चरमपंथियों' पर कार्रवाई की.

लेकिन जो लोग बेघर हुए और मुश्किल हालात में जीने को मजबूर हैं, उन्हें अब इन बयानों से फर्क नहीं पड़ता.

संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के राजदूत ने बताया कि अगस्त से अब तक छह लाख से ज्यादा लोग सरहद पार करके म्यांमार में दाखिल हुए हैं.

तीन लाख लोग हिंसा भड़कने से पहले ही आ चुके थे. ये लोग अब थक चुके हैं और भूख से परेशान हैं. कुछ लोग सदमें में हैं, इनके साथ कई बच्चें भी हैं.

बीबीसी फोटोग्राफर सलमान सईद ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्षेत्र में बनाए गए शरणार्थी शिविर के करीब से ये तस्वीरें ली हैं.

म्यांमार में हुए अत्याचारों के गवाह ये रोहिंग्या परिवार एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से बिना खाए-पीए चलकर बांग्लादेश पहुंचे हैं.

ये लोग कुछ सामान और कंबल कंधों पर लादे हैं. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों को शक है कि बीते कुछ हफ्तों में म्यांमार के सुरक्षाबलों ने सीमा पर लैंड माइंस बिछाए हैं.

इससे मुश्किल रास्ता और खतरनाक हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि कुछ लोग तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त तक पैदल चले, तब जाकर वो कुटुपलोंग के सरकारी शिविरों में पहुंचे.

इनमें शामिल बच्चों का चल-चलकर बुरा हाल था. रखाइन से जान बचाकर भागने के लिए यातायात का जो भी साधन इन लोगों को मिल रहा है, उसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

कुछ लोग नफ नदी के ज़रिए तो कुछ लोग सीमा या समुद्री नौका के ज़रिए निकल रहे हैं. छोटी नौकाओं से बांग्लादेश पहुंचने की कोशिश में अब तक दर्जनों लोग मारे गए हैं.

द ढाका ट्रीब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक 24 अगस्त से अब तक 28 नौकाएं डूबी हैं, जिनमें 184 लोग मारे जा चुके हैं. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

छोटी नौका में ज्यादा लोग बैठ जाते हैं, ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. इनमें से कई लोग तैरना भी नहीं जानते.

लंबी जद्दोजहद के बाद जब ये विस्थापित लोग बांग्लादेश के सीमावर्ती कस्बे कॉक्स बाजार पहुंचे. यहां के शिविर में उन्हें जो मिला उससे उन्होंने अपना आशियाना बना लिया.

ये इलाका कीचड़ से भरा है और यहां बहुत सारे लोग एक साथ रहते हैं. यहां साफ पानी की कमी है. शौचालय बेहद कम हैं.

कभी ज़ोरदार बारिश हो जाए तो मुसीबतें और बढ़ जाती हैं और हैज़ा जैसी बीमारियां फैलने का डर रहता है.

सरहद पार करने वाले कई लोगों के रिश्तेदार कॉक्स बाज़ार में रहते हैं, जिनको वो बेसब्री से ढूढ़ रहे हैं.

16 अक्टूबर को रेड क्रॉस ने कॉक्स बाज़ार में 60 बिस्तर वाला अस्पताल खोला. इसमें तीन वार्ड, एक ऑपरेशन थिएटर, एक प्रसूति वॉर्ड और एक मनोरोग विभाग है.

बांग्लादेश ने एक शरणार्थी शिविर बनाने की घोषणा की है, जिसमें आठ लाख रोहिंग्या लोगों के रहने की व्यवस्था होगी.

कई रोहिंग्या कहते हैं कि उन्हें भुखमरी की वजह से गांव छोड़ना पड़ा. रखाइन के जिन बाज़ारों में खाना मिलता था, उन्हें बंद कर दिया गया और कोई मदद भी नहीं दी गई.

रसीदा को नौ महीने का गर्भ है. ऐसी हज़ारों महिलाएं हैं जो मां बनने वाली हैं और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के मुताबिक करीब 24,000 रोहिंग्या औरतें गर्भवती हैं. कई औरतों को रोड के किनारे बच्चों को जन्म देना पड़ा.

17 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि अभी भी हज़ारों रोहिंग्या म्यांमार-बांग्लादेश सीमा के करीब फंसे हैं.

ये एक तेज़ी से बढ़ता हुआ मानवीय संकट है, जिसमें लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)