You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पुतिन के मुक़ाबले 'रूस की पेरिस हिल्टन'?
रूस की पेरिस हिल्टन कहीं जाने वालीं सेलेब्रिटी सेनिया सोबचाक सुर्खियों में हैं.
वे अगले साल मार्च में होने वाले रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादीमिर पुतिन के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में उतरना चाहती हैं. पुतिन के बारे में ये लगभग तय है कि वे अगला चुनाव लड़ेंगे.
सेनिया सोबचाक ने माना कि उनके चुनाव लड़ने की संभावना कम थी. पहले उन्होंने विपक्षी नेता अलेक्सी नैवलनी का समर्थन किया था.
लेकिन अलेक्सी को धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया है.
हालांकि अलेक्सी नैवलनी ने सेनिया को चुनाव न लड़ने को लेकर आगाह किया और अब तो कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे विपक्षी खेमे में पड़ी दरार के तौर पर देख रहे हैं.
क्रेमलिन की कठपुतली
सेनिया सोबचाक की उम्मीदवारी की अफवाह लंबे समय से थी. अलेक्सी ने पिछले महीने ही सेनिया पर अपना रुख साफ किया है.
अलेक्सी ने सेनिया को क्रेमलिन की कठपुतली कहकर खारिज करने की कोशिश की लेकिन सेनिया खुद इन आरोपों से इनकार करती हैं.
सेनिया ने कहा कि अगर अलेक्सी नैवलनी को चुनाव लड़ने की इजाज़त दी जाती है तो वो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगी. हालांकि अब इसके आसार बहुत कम है.
सेलेब्रिटी से जर्नलिस्ट बनीं सेनिया ने उन लोगों की आवाज़ बनने का वादा किया है जो अपने नेताओं के भ्रष्टाचार और झूठ से थक चुके हैं.
कौन हैं सेनिया सोबचाक
वे पिछले 14 सालों में पहली महिला उम्मीदवार बनने जा रही हैं. वे जितने लोगों को आकर्षित कर रही हैं, उतने ही लोग उन्हें नापसंद भी करते हैं.
ये भी साफ नहीं है कि वे व्लादीमिर पुतिन की आलोचना में किस हद तक जाएंगी. पुतिन सेनिया के पारिवारिक मित्र रहे हैं.
पेशे से पत्रकार और टेलीविज़न होस्ट सेनिया सोबचाक ने कहा है कि वे ऐसे लोगों की आवाज़ बनना चाहती हैं जो उम्मीदवार नहीं बन सकते.
उन्होंने एक बिजनेस अख़बार में लिखा, मैं किसी क्रांति के ख़िलाफ़ हूं लेकिन मैं एक अच्छी ऑर्गनाइज़र और मध्यस्थ हूं.
रूस में 7 दिसंबर को चुनाव अभियान शुरू हो जाएगा. 2000 में पहली बार राष्ट्रपति बनने वाले पुतिन ने अभी तक अपनी उम्मीदवारी की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है.
रूस की पेरिस हिल्टन
35 साल की सेनिया सेंट पीटर्सबर्ग के मेयर रह चुके मरहूम एनेटोली सोबचाक की बेटी हैं.
एनेटोली वो शख्स हैं जिन्होंने नब्बे के दशक में केजीबी के पूर्व जासूस व्लादीमिर पुतिन को नौकरी दी थी. तब पुतिन को कम ही लोग जानते थे.
सेनिया को रूस की पेरिस हिल्टन के नाम से जाना जाता है. एक रिएलिटी शो से उन्हें खूब शोहरत हासिल हुई.
कई लोग उन्हें पार्टियों में दिखने वाली सोशलाइट महिला के तौर पर जानते हैं. 2012 में उन्होंने पुतिन विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)