#MeToo मुहिम के समर्थन में उतरीं मोनिका लेविंस्की

आपको मोनिका लेविंस्की याद हैं? मोनिका लेविंस्की जो अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अफ़ेयर की वजह से चर्चा में आई थीं.

उनके प्रेम-सम्बन्धों की ख़बर बाहर आने के बाद मोनिका को बेहद अपमानपूर्ण और तकलीफ़ दौर से गुजरना पड़ा था.

आज एक बार फिर मोनिका दुनिया के सामने हैं, अपनी बात दुनिया के सामने रखते हुए. वो भी अब यौन उत्पीड़न के खिलाफ़ इंटरनेट की #MeToo मुहिम में शामिल हो गई हैं.

मोनिका ने #MeToo ट्वीट करके इस मुहिम को अपना समर्थ दिया है. हांलाकि उन्होंने अपने किसी अनुभव के बारे में कोई जिक्र नहीं किया और न ही कोई और डिटेल शेयर की है.

मोनिका के साथ अफ़ेयर की बात बाहर आने पर तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था.

उस वक़्त वो वाइट हाउस में बतौर इंटर्न काम कर रही थीं और बिल क्लिंटन के साथ प्यार में पड़ गई थीं. तब वो सिर्फ़ 24 साल की थीं.

उनके बीच सम्बन्धों की की बात साल 1998 में सामने आई थी. जिसके बाद लोगों ने मोनिका को भद्दे मेल भेजे और उन पर 'चरित्रहीन' होने का आरोप लगाया जिससे वो काफ़ी टूट गई थीं.

इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने मोनिका का समर्थन और उनकी बहादुरी की तारीफ़ की है.

मैरी एंजेला ने लिखा,''मुझे दुख है कि आपको सालों तक इसका सामना करना पड़ा. ये बहुत पुरानी बात हो गई है और लोग आपको एक आम इंसान की तरह देखते हैं. ग़लतियां हम सब से होती हैं.''

दूसरी तरफ़ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि वो असल में किस शख़्स और किस अनुभव के बारे में बात कर रही हैं.

मौजूदा वक़्त में मोनिका ऑनलाइन उत्पीड़न और साइबर बुलिंग के पीड़ितों के लिए काम करती हैं.

हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन का सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद दुनिया भर में औरतें #MeToo लिखकर सोशल मीडिया पर अपने कड़वे अनुभवों को साझा कर रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)