पाकिस्तानी मॉडल्स का 'दुल्हनियां' लुक

लाहौर को पाकिस्तान की फ़ैशन कैपिटल भी कहा जाता है.

इस बार का पाकिस्तान फ़ैशन वीक लाहौर में 14 अक्टूबर को शुरू हुआ और ये इवेंट 16 अक्टूबर तक चलेगा.

पाकिस्तान की फ़ैशन इंडस्ट्री में लाहौर के इस इवेंट की बहुत चर्चा रहती है. इस बार थीम रखी गई है ब्राइडल फ़ैशन यानी दुल्हन का लिबास.

ब्राइडल फ़ैशन में आने वाले सीज़न में क्या ट्रेंड रहने वाला है, इसे लेकर कई डिजाइनर्स अपने डिजाइंस पेश करते हैं.

डिजाइनरों के पास ये मौका होता है कि वे दुल्हन बनने जा रही लड़कियों के ख्वाबों में थोड़े और रंग भरें ताकि वे अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन को और स्पेशल बना सकें.

फ़ैशन की दुनिया के कई माहिरों को इस इवेंट से उम्मीद है कि ब्राइडल फ़ैशन को इससे एक नई रफ्तार मिलेगी.

पाकिस्तान फ़ैशन वीक में वसीम ख़ान जैसे स्टार डिजाइनर लंबे समय के बाद रैम्प पर वापसी कर रहे हैं.

और इनके अलावा अली हसन, नूमी अंसारी, फहद हुसैन और सानिया सफीनाज़ जैसी डिजाइनर ये बता रही हैं कि इस ज़माने की दुल्हनों का वॉर्डरोब कैसा होना चाहिए.

इस फ़ैशन शो में सदफ़ फ़वाद ख़ान अपने कलेक्शंस के साथ पहली बार रैंप पर उतरने जा रही हैं.

वे पाकिस्तानी फि़ल्मों के सितारे और बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा फ़वाद ख़ान की बेग़म हैं. माना जा रहा है कि उनके लिए फ़वाद भी रैंप पर दिखेंगे.

माना जाता है कि इस तरह के फ़ैशन इवेंट्स पाकिस्तान में फ़ैशन उद्योग को भी ताकत देते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)