उत्तर कोरिया से निपटने 11 दिनों के एशिया दौरे पर डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images
व्हाइट हाउस ने कहा है राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नवंबर महीने में पांच एशियाई देशों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. ट्रंप इस दौरान कई शिखर वार्ताओं में शामिल होंगे.
अमरीकी राष्ट्रपति जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, फिलीपीन्स और अमरीकी क्षेत्र हवाई का दौरा करेंगे. ट्रंप का यह 11 दिनों का दौरा है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप इस दौरान उत्तर कोरिया को लेकर जारी गतिरोध पर अंतरराष्ट्रीय समाधान की तलाश करेंगे.
उत्तर कोरिया ने हाल ही में धमकी दी थी कि वो अपने इलाक़े में अमरीकी विमानों को मार गिराएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








