वर्जिनिटी ख़त्म न हो जाए, इसलिए थी सऊदी अरब में ड्राइविंग पर पाबंदी?

एक ऐतिहासिक फैसले में सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग की इजाज़त दी गई है. सऊदी शाह सलमान ने आदेश जारी कर महिलाओं पर से ड्राइविंग की पाबंदी हटाने को कहा है.

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, सऊदी मंत्रालयों को इस मामले में तीस दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार करनी है और ये आदेश जून 2018 से लागू होगा.

सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चालने पर प्रतिबंध पहले चलन के रूप में था, जिसे यहां की सरकार ने 1990 में क़ानूनी रूप दिया. यहीं से इसका विरोध शुरू हुआ.

विरोध का पहल

पहली बार 6 नवंबर, 1990 को 47 महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से इस क़ानून का बहिष्कार किया. उन्होंने विरोध में रियाद प्रांत की सड़कों पर गाड़ी चलाई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

इसके बाद वरिष्ठ इस्लामिक विद्वानों के परिषद् ने फ़तवा जारी कर महिलाओं के ड्राइविंग पर रोक लगा दी. फ़तवा में इसे अशुभ और नकारात्मक परिणामों को आमंत्रण देने वाला बताया गया था.

यह कहा गया कि इससे महिलाएं की नजदीकी पुरुषों के साथ बढ़ेगी. वे विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षित होंगी.

इसका विरोध करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया जाने लगा और उनके पासपोर्ट तक जब्त किए जाने लगें. इसके बावजूद महिलाएं इस क़ानून के ख़िलाफ़ आवाज उठाती रहीं.

सोशल मीडिया और अभियान

विरोध ने 2011 में अभियान का रूप ले लिया. अभियान का नाम दिया गया 'वीमेन टू ड्राइव मूवमेंट'. अभियान के तहत दर्जनों महिलाओं ने गाड़ी चलाते हुए अपना वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर की.

इसके बाद सोशल मीडिया पर अभियान फैलता चला गया. इसी बीच 2011 में एक सरकारी रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें कहा गया कि महिलाओं को अगर ड्राइविंग की इजाजत दी जाती है तो इससे उनकी वर्जिनिटी ख़त्म हो जाएगी. यह रिपोर्ट सऊदी अरब के शूरा प्रांत ने जारी किया था.

महिलाओं के विरोधी स्वर तेज होने लगे. उनका कहना था कि प्रतिबंध की मूल वजह है कि सरकारें चाहती हैं कि महिलाएं पुरुषों की देखरेख में रहे.

पुरुषों को भी महिलाओं की इस आजादी से आपत्ति थी. 3 अक्टूबर 2011 को बीबीसी से बात करते हुए 25 साल के युवा नवाफ ने कहा था, "अगर महिलाओं को ड्राइविंग की इजाज़त दी जाएगी तो वो अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकेंगी. यह पाबंदी सऊदी अरब का नहीं, बल्कि इस्लाम को बचाने के लिए है. आज वो ड्राइविंग की इजाज़त मांगेंगी, कल छोटे कपड़े पहनने की इजाज़त मांगेंगी."

लामबंदी

महिलाएं सोशल मीडिया पर लामबंद होना शुरू हुई. फ़ेसबुक पर ड्राइविंग के समर्थन में कई पेज बनाए गए.

वीमेन टू ड्राइव इनमें से प्रमुख फ़ेसबुक पेज था. अभियान ने ट्वीटर और यूट्यूब पर भी अपने पांव पसारने लगा.

26 अक्टूबर 2013 को एक अभियान शुरू किया गया, जिसका समर्थन 11 हजार महिलाओं ने किया. धीरे-धीरे अभियान को पुरुषों का भी साथ मिलने लगा. महिलाओं ने सरकार से पाबंदी की तर्कपूर्ण कानूनी वजह बताने की मांग की.

महिलाओं के बढ़ते विरोध ने सरकार को इस पर सोचने को मजबूर कर दिया और अंततः उन्हें ड्राइविंग की इजाजत दी गई है. मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक ट्रैफिक नियमों के कई प्रावधानों को लागू किया जाएगा जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए एक जैसे ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना भी शामिल है.

महिला जिसकी वजह से मिला अधिकार

सउदी अरब सामाजिक कार्यकर्ता लुजैन अल हथलौल को एक दिसम्बर 2014 में कार चलाने के आरोप में सउदी अरब की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक़, लुजैन को कार चलाकर देश की सीमा में दाख़िल होते वक्त गिरफ़्तार किया गया था.

इसके विरोध में पेशे से पत्रकार मायसा अल अमौदी भी, हथलौल के समर्थन में गाड़ी चलाते हुए सीमा पर जा पहुंचीं और पुलिस ने उन्हें भी गिरफ़्तार कर लिया. दोनों को जेल में बंद कर दिया गया.

उस दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि इन महिलाओं पर रियाद की उस अदालत में मुकदमा चलाया जाए जो आतंकवादी मामलों को देखती है.

उसके बाद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था, एमनेस्टी इंटरनेशनल समेत पूरी दुनिया के मानवाधिकार संगठनों ने सउदी अरब की तीखी आलोचना की.

आख़िरकार 73 दिनों की क़ैद के बाद लुजैन को रिहा किया, लेकिन तबतक महिलाओं के अधिकार का मामला एक मुहिम बन चुकी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)