बीएचयूः उग्र हुआ छात्रों का आंदोलन, हिंसक झड़पों में कई घायल

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, वाराणसी से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के ख़िलाफ़ छात्राओं का आंदोलन उग्र हो गया है.
शनिवार देर शाम पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को धरनास्थल से हटाया जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं.
कई वाहनों को आग लगा दी गई है. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
पुलिस ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में सर्च अभियान भी चलाया है.

इमेज स्रोत, Sameeratmaj Mishra
छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद यूनिवर्सिटी को दो अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया.
लाठीचार्ज के बाद गुस्साए छात्रों ने कई वाहनों को आग लगा दी जिसमें पुलिस और पत्रकारों के वाहन भी शामिल हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारों के साथ भी छात्रों की झड़पें हुई हैं.

इमेज स्रोत, SAMEERATMAJ MISHRA
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्राओं ने छेड़खानी के ख़िलाफ़ आंदोलन शुरू किया था.
छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम नहीं है और छेड़छाड़ आम बात है.
छात्राओं का ये भी आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छेड़खानी की शिकायतों को गंभीरता से लेने के बजाए छात्राओं पर ही सवाल उठाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













