क्या रोहिंग्या आई-कार्ड लेकर बांग्लादेश आ रहे हैं?

इमेज स्रोत, Prakash Mathema
बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि रोहिंग्या शरणार्थियों का संकट म्यांमार का है, इसलिए म्यांमार को इसके समाधान की ज़िम्मेदारी भी लेनी चाहिए.
बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली ने ढाका में यूरोप और अरब देशों के राजदूतों को रोहिंग्या संकट की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने मानवीयता के मद्देनज़र रोहिंग्या को शरण दी है.
इससे पहले, म्यांमार के मंत्री ने कहा था कि जो रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश चले गए हैं, उन्हें वापस म्यांमार नहीं आने दिया जाएगा. म्यांमार सरकार ने शर्त रखी है कि जिन रोहिंग्या के पास पहचान पत्र होंगे, उन्हें ही वापस लिया जाएगा.
इस बीच, अंतररराष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के अनुसार रविवार तक म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश पहुँचने वाले रोहिंग्या की संख्या तीन लाख पार कर गई है. राहत एजेंसियां रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद के लिए काम में जुट गई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
उधर, रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए उखिया बलुचली में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक करीब 2500 एकड़ ज़मीन पर ये निर्माण कार्य किए जा रहे हैं.
राजदूतों के साथ बैठक में बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि रोहिंग्या संकट म्यांमार में शुरू हुआ है और इसके समाधान की ज़िम्मेदारी भी म्यांमार की ही है, बांग्लादेश की नहीं.
म्यांमार के मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पहले ही कह चुके हैं कि सिर्फ़ उन्हीं रोहिंग्या को म्यांमार लौटने दिया जाएगा जिनके पास प्रमाण पत्र हैं. लेकिन सवाल उठता है कि उन शरणार्थियों के पास प्रमाण पत्र कैसे होंगे, जिनके घर जलाए जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, KM Asad
बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने कहा कि रोहिंग्या हज़ारों सालों से म्यांमार के नागरिक रहे हैं और म्यांमार अब उन्हें वापस लेने से इनकार नहीं कर सकता.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सहायता समूहों को म्यांमार से भागे रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद के लिए सात करोड़ 70 लाख डॉलर की तत्काल ज़रूरत है.
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार पहुंच रहे शरणार्थियों के लिए खाना, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की सख्त ज़रूरत है.
म्यांमार के अल्पसंख्यक समुदाय रोहिंग्या मुस्लिमों का कहना है कि म्यांमार की सेना और रखाइन बौद्ध उनके गांवों को जला रहे हैं. म्यांमार की सरकार इस आरोप को ख़ारिज करती है और कहती है कि सेना रोहिंग्या चरमपंथियों से लड़ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












