दिमाग़ी कसरत: पहली पहेली

अपने दिमाग़ पर जोर डालिए और इस पहेली को सुलझाइए.

उम्मीद है आप सोना ढूंढ लेंगे.

पहेली 1

आपके पास सोने के सात बिस्किट हैं. हालांकि उनमें से एक नकली है और दूसरों के मुक़ाबले उसका वज़न भी कम है. आपके पास वज़न मापने के तराजू का एक सेट है लेकिन आप सिर्फ दो बार उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप नकली सोने के बिस्किट को कैसे पहचानेंगे?

जवाब

तराजू के दोनों तरफ तीन-तीन बिस्किट रखें.

अगर उनका वज़न बराबर होता है तो जो बिस्किट आपने तराजू पर नहीं रखा वो नकली है.

अगर ऐसा नहीं होता तो सबसे कम वज़न वाले तीन बिस्किट उठा लीजिए.

इनमें से दो को तराजू के दोनों तरफ रख दें.

अगर दोनों तरफ का वज़न बराबर होता है तो जो बिस्कुट आपके हाथ में है वो नकली है.

अगर ऐसा नहीं तो, उन दो में से जिस बिस्कुट का वज़न कम है, वही नकली है.

यह पहेली स्पेट्रम सीक्रेट एजेंसी की प्रवेश परीक्षा से ली गई है. जैसा कि कोड तोड़ने वाले जीनियस बच्चे रुबी रेडफोर्ट के बारे में लॉरेन चाइल्ड के उपन्यास में लिखा गया है.- टुडे प्रोग्राम से.