कब-कब हुआ भीड़ पर वाहन से हमला?

स्पेन के बार्सिलोना में वैन से हमले की ताज़ा घटना इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है जब हमले के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया गया.

पिछले एक साल में यूरोप में कई शहरों में भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने या दौड़ाने की घटनाएं हुई हैं. एक नज़र ऐसी घटनाओं पर-

वर्जीनिया के चार्ल्ट्सविले में 12 अगस्त 2017: विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों पर गाड़ी दौड़ा दी गई. जेम्स फ़ील्ड्स नामक एक व्यक्ति को इसका ज़िम्मेदार बताया गया.

पेरिस में नौ अगस्त 2017: एक व्यक्ति ने कुछ सैनिकों पर बीएमडब्ल्यू गाड़ी दौड़ा दी, इसमें छह लोग घायल हो गए.

लंदन में तीन जून 2017: तीन जिहादियों ने लंदन ब्रिज पर लोगों पर वैन दौड़ा दी और कई लोगों पर चाकू से हमला किया. जून महीने में ही फ़िन्सबरी पार्क में मुसलमानों पर एक वैन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

लंदन में 22 मार्च 2017: वेस्टमिनस्टर ब्रिज पर लोगों पर एक गाड़ी दौड़ा दी गई और कार चालक ने एक पुलिसकर्मी को चाकू से हमला कर मार दिया.

स्टॉकहोम, स्वीडन, सात अप्रैल 2017: उज़्बेक रख़मत अकिलॉव ने एक डिपार्टमेन्ट स्टोर में लॉरी घुसाकर चार लोगों को मार दिया था.

जर्मनी के बर्लिन में 19 दिसंबर 2016: ट्यूनीशिया के अनीस अम्री ने क्रिसमस मार्केट में एक ट्रक दौड़ा दिया था, इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी. ये बाज़ार ब्राइशाइप्लात्ज़ में स्थित है.

फ्रांस के नीस में 14 जुलाई 2016: ट्यूनीशियाई मूल के मोहम्मद लावेइज़ बूहलल ने 'बास्तील डे' पर आतिशबाज़ी देखने के लिए पहुंची भीड़ पर एक लॉरी से हमला किया जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई है.

फ्रांस में दिसंबर 2014: नैन्टेस में क्रिसमस मार्केट में वैन से हमला किया गया और दिजाँ में लोगों पर एक कार दौड़ा दी गई, इस हमले में 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)