'इस्लामिक स्टेट' ने ली बार्सिलोना हमले की ज़िम्मेदारी

तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि बार्सिलोना हमले में उसका हाथ है और कहा है कि ये हमला 'इस्लामिक स्टेट के सैनिकों ने' किया है. इस समूह ने हालांकि ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया है जिससे उसके इस दावे की पुष्टि होती हो.

बार्सिलोना के मशहूर पर्यटन स्थल रमब्लास में एक वैन से भीड़ पर हमला किया गया. पुलिस का कहना है कि इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. हमले के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्पेन के मीडिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक एक अन्य संदिग्ध शहर के बाहरी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है.

संदिग्ध की तस्वीर जारी

पुलिस ने एक व्यक्ति की तस्वीर भी जारी की है. पुलिस के मुताबिक ये तस्वीर उस व्यक्ति की है जिसने हमले में इस्तेमाल हुई वैन किराए पर दी थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 20 साल के इस व्यक्ति का नाम ड्रिस है जिसका जन्म मोरक्को में हुआ है.

वैन ने उन लोगों को भी निशाना बनाया जो फुटपाथ पर चल रहे थे. घटनास्थल के वीडियो में नज़र आ रहा है कि हमले के बाद कई लोग सड़क पर गिरे हुए थे.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा नहीं लगा कि वैन ग़लती से लोगों पर चढ़ गई हो, बल्कि जान-बूझकर भीड़ पर चढ़ाई गई थी. पुलिस इस घटना को चरमपंथी घटना की तरह मान रही है.

हमले के बाद मची भगदड़

इस घटना को पिछले साल जुलाई से यूरोप में शुरू हुए इस तरह के हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है.

हमले के बाद 'सड़कें खाली'

इस इलाक़े में काम करने वाले स्टीवन टर्नर ने बीबीसी से कहा, ''मेरे ऑफिस के लोगों ने देखा कि वैन लास रमब्लास में लोगों को टक्कर मारते जा रही थी. मैंने देखा कि तीन से चार लोग ज़मीन पर पड़े हुए थे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)