अमरीका ने कहा, उत्तर कोरिया विनाश को बुलावा न दे

गुआम

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह प्रशांत महासागर में स्थित अमरीकी द्वीप गुआम पर हमले की तैयारी कर रहा है.

अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने उत्तर कोरिया से कहा है कि वो वैसी गतिविधियां न करे जिससे वहां ''व्यवस्था परिवर्तन हो जाए और लोगों को विनाश का सामना करना पड़े.''

पेंटागन के प्रमुख ने ये भी कहा कि अमरीका और उसके सहयोगियों के साथ लड़ाई में उत्तर कोरिया टिक नहीं पाएगा.

मैटिस की ये कड़ी चेतावनी अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद आई है जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को संयम बरतने को कहा था.

उधर, अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि अमरीका को उत्तर कोरिया से तुरंत कोई ख़तरा नहीं है.

उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमरीकी क्षेत्र गुआम पर मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है.

प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित गुआम पहुंचे रेक्स टिलरसन ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उस बयान का भी बचाव किया जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को धमकी दी थी.

टिलरसन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप बस उत्तर कोरिया को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर अमरीका के परमाणु हथियारों के जख़ीरे के बारे में लिखा है कि अमरीका के पास पहले से ज़्यादा ताक़तवर हथियार हैं.

हालांकि उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि अमरीका कभी इस शक्ति के इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

ट्रंप के ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच हाल के दिनों में ज़बानी जंग तेज़ हुई है.

गुआम

उत्तर कोरिया की धमकी

उत्तर कोरिया ने गुआम द्वीप पर हमला करने की धमकी दी है. यहां अमरीका के सैन्य अड्डे हैं, सामरिक बमवर्षक विमानों का अड्डा है और क़रीब 163,000 अमरीकी यहां रहते हैं.

मध्य एशिया से लौटते वक़्त टिलरसन का विमान ईंधन लेने के लिए गुआम उतरा था.

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए रूस और चीन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय अभियान के नतीजे सकारात्मक होंगे और उत्तर कोरिया के साथ एक 'नए भविष्य' को लेकर बातचीत हो सकेगी.

उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की भड़काऊ भाषा का बचान करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को कूटनीति की भाषा समझ नहीं आती है.

अमरीकी बमवर्षक विमान

इमेज स्रोत, REUTERS

उन्होंने कहा कि उन्हें समझाने के लिए एक सख़्त संदेश की ज़रूरत थी.

ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने कहा था कि यदि उत्तर कोरिया अमरीका को धमकाना जारी रखता है तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने पहले नहीं देखा होगा.

अमरीकी बमवर्षक विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीकी बमवर्षक विमान

टिलरसन ने ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में हालात नाटकीय तरीके से नहीं बदले हैं और अमरीकी लोगों को चैन की नींद सोना चाहिए.

अंतराष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाता रहा है.

मंगलवार को आई अमरीकी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल पर छोटे परमाणु बम लगाने की क्षमता विकसित कर ली है.

हालांकि अभी इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस क्षमता को उत्तर कोरिया के पूरी तरह परमाणु संपन्न देश होने की राह में अंतिम रुकावट माना जाता रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)