You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन में आए भूकंप में पांच लोगों की मौत
चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में आए भयंकर भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हैं.
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता वाले भूकंप ने कम जनसंख्या घनत्ववाले सिचुवान के उत्तरी इलाकों को प्रभावित किया है.
तस्वीरों में सिचुआन प्रांत के जिउझाइगउ इलाके की तबाह हुई इमारतें नज़र आ रही हैं. ये इलाका पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है.
सिचुआन प्रांत में भूकंप आते रहे हैं.
साल 2008 में आए भयंकर भूकंप में 70,000 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
स्थानीय समय के अनुसार भूकंप रात नौ बजकर 20 मिनट पर आया.
भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी चेंगडू से 300 किमी उत्तर में ज़मीन से दस किलोमीटर नीचे था.
तस्वीरों से इमारतों के तबाह होने के बारे में पता चलता है. जिउझाइगोउ में कई इमारतें और चीन के बेहद प्रसिद्ध प्राकृतिक संरक्षण केंद्र समेत यूनेस्को की एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट प्रभावित हुई हैं.
शहर के एक रेस्त्रां कारोबारी ने कहा कि भूकंप के झटके 2008 से ज़्यादा तीव्र थे.
चीन के आपदा नियंत्रण संबंधी राष्ट्रीय आयोग ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के हवाले से कहा है कि सौ लोगों के मारे जाने की आशंका है और 130,000 घर तबाह हुए हो सकते हैं.
चीन की कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों में सैलानी हो सकते हैं.
सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने और घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया है.