जर्मन संसद के सामने 'हिटलर सेल्यूट' कर फंसे चीनी पर्यटक

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के दो पर्यटकों को 'हिटलर सेल्यूट' करने के आरोप में जर्मनी में गिरफ्तार किया गया है.
इन पर्यटकों पर बर्लिन में जर्मन संसद के बाहर 'हिटलर सेल्यूट' करने का आरोप है.
दोनों चीनी नागरिकों को जर्मन संसद के बाहर मोबाइल से एक दूसरे की तस्वीरें खींचते हुए देखा गया था.
जर्मनी में हिटलर और नाज़ी पार्टी से जुड़े से चिह्नों और नफ़रत से भरे भाषणों के ख़िलाफ़ कड़े कानून हैं.
इन दोनों पर्यटकों के ऊपर प्रतिबंधित संगठन के चिह्नों का प्रयोग करने के मामले में आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई है.
जर्मनी में इस कानून के आधार पर ही अति दक्षिणपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस के अनुसार 36 और 49 वर्षीय इन चीनी नागरिकों पर जुर्माना या तीन साल तक की सज़ा सुनाई जा सकती है.
पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया है कि जांच के दौरान दोनों आरोपी जर्मनी के बाहर जा सकते हैं. और, अगर इस मामले में उन पर जुर्माना लगाया जाता है तो वह उनके द्वारा दी गई जमानत राशि से ही पूरा हो जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












