वो तस्वीरें जिनमें आप डूब जाएंगे

बांग्लादेश ढाका

इमेज स्रोत, GMB Akash / TPOTY

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश, ढाका की तस्वीर

बांग्लादेश में चलती ट्रेन की दो बोगियां के जोड़ पर बैठी ये महिला, किराया बचाने के लिए इस तरह तरह जोख़िम भरी यात्रा कर रही है.

इस तस्वीर को जीएमबी आकाश ने लिया है, जोकि 2009 के ट्रैवल 'फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर' के विजेता रहे हैं.

लंदन के ग्रीविच में तस्वीरों की प्रदर्शनी में ऐसी ही तस्वीरों को शामिल किया गया है जिन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान पिछले 14 सालों में पुरस्कृत किया गया है.

Grey line 2 pixels

2003, होई आन, वियतनाम

मिखाएल मैटलैश, अमरीका

होई आन, वियतनाम

इमेज स्रोत, Michael Matlach / TPOTY

जज की टिप्पणीः "होई आन में सुबह के भीड़ भरे बाज़ार का दृश्य है, जिसमें रंग और गति का ऐसा संयोजन है, जो बाज़ार की चहल पहल को इस अकेली तस्वीर में बखूबी उतार दिया है."

Grey line 2 pixels

2004, कोलेंज़, माली

रेमी बेनाली, फ्रांस

कोलेंज, माली

इमेज स्रोत, Remi Benali / TPOTY

गर्मी के मौसम में ठंडी हवा का लुत्फ़ लेता एक बच्चा.

Grey line 2 pixels

2005, हवाना, क्यूबा

लॉर्न रेस्निक, कनाडा

Havana, Cuba

इमेज स्रोत, Lorne Resnick / TPOTY

फ़ोटोग्राफ़र के अनुसार, "मैं जैसे ही एक अपार्टमेंट के पीछे के हिस्से में पहुंचा, मैंने देखा कि एक बुज़ुर्ग महिला, खिड़की पर खड़ी दूसरी महिला के हाथ में अंडे रख रही है."

Grey line 2 pixels

2005, नीदरलैंड्स

गेरार्ड किंग्मा, नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स

इमेज स्रोत, Gerard Kingma / TPOTY

जज की टिप्पणीः "गेरार्ड किंग्मा की ये तस्वीर मोमेंट ऑफ़ फ़्रीडम (आज़ादी का क्षण) कैटेगरी में बिल्कुल सटीक बैठती है."

Grey line 2 pixels

2005, जैलिस्को, मैक्सिको

टोड विंटर्स, अमरीका

जैलिस्को, मैक्सिको

इमेज स्रोत, Todd Winters / TPOTY

इस तस्वीर को ध्यान से देखने वाला इस सोच में पड़ सकता है कि बायीं तरफ़, डिसप्ले स्टैंड से एक हैट नदारद है, क्या हैट बिक चुका है या दुकानदार ने खुद उसे पहन रखा है?

Grey line 2 pixels

2009, मथुरा, उत्तर प्रदेश, भारत

पारस चौधरी, भारत

The Hindu festival of Holi. Mathura, Uttar Pradesh, India

इमेज स्रोत, Poras Chaudhary / TPOTY

मथुरा में होली की इस तस्वीर में जोश वाले इस त्यौर को पकड़ने की कोशिश की गई है.

Grey line 2 pixels

2011, कनाडाई आर्कटिक

थॉमस कोक्टा, जर्मनी

Canadian Arctic

इमेज स्रोत, Thomas Kokta / TPOTY

फ़ोटोग्राफ़र: "ये ऑरोरा (अंतरिक्ष में रोशनी) का समय था और मैं जानता था कि 2011 ऑरोरा बोरिएलिस के लिए बहुत शानदार साल होने जा रहा है. इसलिए मैंने कनाडाई आर्कटिक में तीन सप्ताह बिताए और अंतरिक्ष की इस घटना को कैमरे में क़ैद करने की कोशिश की. जिन दिनों यहां मैं था, रात में तापमान -40 से -45 डिग्री तक पहुंच जाता था."

Grey line 2 pixels

2011, व्हाइट सी, कैरेलिया रीजन, उत्तरी रूस

फ़्रैंको बैनफ़ी, स्विट्ज़रलैंड

Beluga whale. White Sea, Karelia Region, Northern Russia

इमेज स्रोत, Franco Banfi / TPOTY

बैनफ़ी के अनुसार, "ये तस्वीर तब मैंने खींची थी, जब एक सफ़ेद व्हेल पानी में तैरते हुए मेरे बिल्कुल क़रीब आ गई और बिना नुकसान पहुंचाए लौट गई. असल में वो आक्रामक बिल्कुल नहीं थी और बस खेलना चाहती थी. मेरे पास आकर रुकने से पहले उसने कई बार ऐसा किया."

Grey line 2 pixels

2012, ओमो रीवर वैली, इथोपिया

जान, श्लेगल, जर्मनी

Biwa - Omo River Valley, Ethiopia

इमेज स्रोत, Jan Schlegel / TPOTY

फ़ोटोग्राफ़रः "कैरो जनजाति में बिवा एक प्रतिष्ठित योद्धा के रूप में मशहूर हैं. उन्होंने गर्व से मुझे बताया कि उन्होंने तीन शेरों, चार हाथियों, पांच तेंदुओं, पांच भैंसों और कई मगरमच्छों को मारा है. इसके अलावा उन्होंने पड़ोसी जनजातियों के साथ लड़ाई में कई लोगों को मारा है. गहरी सांस लेते हुए उन्होंने बताया कि समय बदल गया है और अब शिकार की इजाज़त नहीं है."

Grey line 2 pixels

2012, साइबेरिया, रूस

एलेसांद्रा मेनिकोंज़ी, स्विट्ज़रलैंड

Nenet girl - Siberia, Russia

इमेज स्रोत, Alessandra Meniconzi / TPOTY

'नेनेट्स' एक चरवाहा घुमंतू जनजाति है, जो आर्कटिक सर्किल के पार मुश्किल कुदरती हालातों में रहती है. वो बारहसिंहा की खाल से बने अस्थाई टेंटों में समूह में रहते हैं. इस तस्वीर में ईंधन की लकड़ी ले जाती हुई एक लड़की.

Grey line 2 pixels

2013, फ़ुकेत, थाईलैंड

जस्टिन मोट्ट, अमरीका

Elephant - Phuket, Thailand

इमेज स्रोत, Justin Mott / TPOTY

जस्टिन के मुताबिक, ये तस्वीर भ्रम पैदा करती है क्योंकि पानी में हाथी के पैर नहीं दिखाई देते हैं. असल में इसे दो तस्वीरों को जोड़ कर बनाया गया है. लेकिन इस संयोजन के लिए पानी के सतह से ठीक नीचे कैमरे को लेकर पूल में तैरती लड़की की तस्वीर ली गई.

Grey line 2 pixels

2014, मारा रीवर, उत्तर सेरेंगेटी

निकोल कैम्ब्रे, बेल्जियम

Wildebeest - Mara river, North Serengeti

इमेज स्रोत, Nicole Cambre / TPOTY

बारिश के समय अफ़्रीकी जंगली जानवरों का ये झुंड नदी को पार करने की कोशिश कर रहा है. जानवरों का एक छोटा झुंड बड़े समूह में शामिल होने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वो ऐसी उंचाई पर हैं जहां से उतर पाना मुश्किल है. लेकिन इनमें से एक इंतज़ार नहीं करता और कूद पड़ता है.

Grey line 2 pixels

2014, किंशासा, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो

जॉनी हैगलंड, नॉर्वे

'Les Sapeurs' - Kinshasa, Democratic Republic of Congo

इमेज स्रोत, Johnny Haglund / TPOTY

'लेस सैपियर्स' ऐसे लोगों के समूह को कहा जाता है जो चारो तरफ़ फैली ग़रीबी के बावजूद, किंशासा की सड़कों पर महंगे डिज़ाइनर कपड़े पहन कर घूमते रहते हैं.

Grey line 2 pixels

2015, अचाफ़लाय, लुसियाना, अमरीका

मार्से वैन ऑस्टन, नीदरलैंड्स

Kayaking - Atchafalaya Basin, Louisiana, USA

इमेज स्रोत, Marsel van Oosten / TPOTY

फ़ोटोग्राफ़रः "अमरीका के सबसे बड़े जलमग्न इलाक़े में धुंध वाली एक सुबह, सनोवर के पेड़ों के बीच नाव से जाते हुए एक आदमी की इस तस्वीर की रेखाएं बहुत साफ़ उभर कर आई हैं. लुसियाना के दलदलों से बिल्कुल उलट, इस तस्वीर में एक गहरी खामोशी का अहसास मौजूद है."

Grey line 2 pixels

ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ दि ईयर प्रदर्शनी चार अगस्त को शुरू हुई है, और तीन सितम्बर तक 2017 तक चलेगी.

(सभी तस्वीरेंः ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ दि ईयर.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)