दो घंटे तक एटीएम के अंदर फ़ंसा रहा आदमी

Man trapped in Texas cash machine

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरिका के टेक्सास में एक आदमी एक एटीएम के कैश मशीन में फंस गया, उसने मशीन की रसीद की छेद के जरिए लिख कर सहायता मांगी.

पुलिस का कहना है कि यह आदमी बैंक की मरम्मत के काम में लगा था. एटीएम में फंसने से पहले उसे अपना फ़ोन गाड़ी में छोड़ रखा था.

इस अज्ञात कर्मचारी के चिल्लाने की आवाज़ कोर्पस क्रिस्टि के इस एटीएम में आने वाले लोगों ने सुनी जो यहां नकद निकालने आए थे.

Man trapped in Texas cash machine

इमेज स्रोत, KZTV

इमेज कैप्शन, पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहले उसे ये मज़ाक लग रहा था

पुलिस ने इस आदमी को बाहर निकालने से पहले इसे अफ़वाह समझा था.

पुलिस अधिकारी रिचर्ड ओल्डेन ने कहा, "जी हां, हम मशीन के भीतर से एक बेहद ही धीमी आती आवाज़ तो सुन सकते थे, इसलिए हमें लगा कि एह एक मज़ाक है. यह मज़ाक हो भी सकता था."

Man trapped in Texas cash machine

इमेज स्रोत, KZTV

इमेज कैप्शन, आदमी ने कागज़ पर लिख कर सहायता मांगी

एटीएम में फंसे इस आदमी ने एक कागज़ पर मदद की मांग को लेकर लिखा और उसे रसीद़ निकालने वाले स्लॉट के जरिए एक कैश निकालने आए व्यक्ति तक पहुंचाया. इसमें उसने लिखा, "मेरी मदद करें. मैं यहां फंस गया हूं और मेरे पास फ़ोन भी नहीं है. कृपया मेरे बॉस को फ़ोन करें." इस पर उसने अपने दफ़्तर का फ़ोन नंबर भी लिखा.

यह आदमी बैंक ऑफ़ अमेरिका की एटीएम करीब दो घंटे तक फ़ंसा रहा.

पुलिस अधिकारी ओल्डेन ने स्थानीय मीडिया से कहा, सभी ठीक हैं, लेकिन इससे पहले हमने एटीएम में कोई फंस गया है जैसा कभी नहीं देखा था. यह बेहद चौंका देने वाला वाक़या है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)