ब्रिटेन: अब नहीं कहेंगे 'हैलो लेडीज़ एंड जेंटलमेन'

ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफ़एल) ने कहा है कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली ट्यूब में अब 'हैलो लेडीज़ एंड जेंटलमेन' की उद्घोषणा नहीं की जाएगी.

लंदन की अंडरग्राउंड परिवहन सेवा के कर्मचारियों से कहा गया है कि वो उद्घोषणा में लैंगिक समानता लाने के लिए 'हैलो एव्रीवन' कहें.

टीएफ़एल ने कहा है कि यह कदम ये सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि सभी यात्री समान महसूस करें.

एलजीबीटी कैंपेन ग्रुप स्टोनवॉल ने इस फैसला का स्वागत किया है. पिछले महीने मेयर से होने वाले सवाल जवाब में लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने इस विचार का समर्थन किया था.

नए फैसले के तहत इस उद्घोषणा को ब्रिटेन की राजधानी लंदन के सभी परिवहन नेटवर्क में उद्घोषणा में प्री रिकॉर्डेड इस्तेमाल किया जाएगा.

टीएफ़एल में कस्टमर स्ट्रेट्जी के निदेशक मार्क इवर्स ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे परिवहन नेटवर्क में सभी लोग सम्मानित महसूस करें."

उन्होंने कहा, "हमने उद्घोषणा की भाषा पर पुनर्विचार किया और हम सुनिश्चित करेंगे कि ये पूरी तरह समावेशी हो और लंदन की महान विविधता को दर्शाए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)