You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रेक्सिट शायद कभी हक़ीक़त न बन सके: सर विंस केबल
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सर विंस केबल का कहना है कि ब्रेक्सिट न हो, इस बारे में उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है.
उनके बारे में माना जा रहा है कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान उनके हाथ में आ सकती है.
सर विंस केबल ने कहा, "लेबर और कंज़र्वेटिव पार्टी में 'बड़े स्तर पर' मतभेद और अर्थव्यवस्था की 'बिगड़ती हालत' की वजह से लोग इस बारे में सोचेंगे. लोगों को एहसास होगा कि और ग़रीब होने के लिए वोट नहीं दिया था. और मुझे लगता है कि यूरोपीय यूनियन का सदस्य बने रहने का सवाल एक बार फिर से उठेगा."
हालांकि बीबीसी के एंड्रयू मार शो में कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद ओवेन पैटरसन ने सर विंस केबल की दलील को ख़ारिज कर दिया.
इस कंज़र्वेटिव सांसद का कहना है कि जनमत संग्रह में ब्रेक्सिट के पक्ष में हुए भारी मतदान को सर विंस केबल नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.
उन्होंने बीबीसी के कार्यक्रम संडे पॉलिटिक्स में कहा, "सर विंस केबल की पार्टी चुनावों में नाकाम रही है और उनकी तरह ही यूरीपय यूनियन में ब्रिटेन के बने रहने का पक्ष लेने वाली दूसरी छोटी पार्टियों का भी चुनावी प्रदर्शन ख़राब रहा है."
ओवेन पैटरसन ने आगे कहा, "मुझे डर है कि सर विंस केबल इतिहास में पीछे छूट गए हैं. हम यूरोपीय यूनियन से अलग होने जा रहे हैं. हम लक्ष्य पर पहुंच गए हैं.
उधर, सर विंस केबल ने बीबीसी को बताया कि इस मसले पर प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की हार्ड ब्रेक्सिट पॉलिसी को रोकने के लिए वो लेबर पार्टी और टोरी पार्टी के सांसदों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)