क़तर पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

सऊदी अरब के नेतृत्व में क़तर पर प्रतिबंध लगाने वाले चार अरब देशों का कहना है कि क़तर का मांगें न मानना क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा है.

सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जारी एक बयान में नए प्रतिबंधों की चेतावनी भी दी गई है.

हालांकि अभी ये नहीं बताया गया है कि ये प्रतिबंध क्या होंगे.

पिछले महीनों चारों देशों ने क़तर से सभी रिश्ते ख़त्म कर लिए थे जिसके नतीजे में क़तर ज़मीनी घेराबंदी में आ गया था.

प्रतिबंध हटाने के लिए इस समूह ने क़तर से मीडिया नेटवर्क अल जज़ीरा को बंद करने, ईरान से रिश्ते कम करने और चरमपंथियों को समर्थन ख़त्म करने की मांग रखी थी.

इसी सप्ताह क़तर ने सभी आरोपों को नकारते हुए मांगें मानने से इनकार कर दिया था.

अमरीकी विदेश मंत्री सोमवार को कुवैत की यात्रा कर सकते हैं जो इस संकट में मध्यस्थता कर रहा है.

गुरुवार को जारी किए बयान में सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है कि क़तर का तेरह मांगों को न मानना क़तर के क्षेत्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के इरादों को ज़ाहिर करता है.

अब इन देशों ने क़तर पर नए राजनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है.

ये क़तर का अपमान है

क़तर के विदेश मंत्री शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इसे ''ऐसी घेराबंदी कहा है जो स्पष्ट रूप से आक्रामकता और क़तर का अपमान है.'

क़तर में क़रीब 27 लाख लोग रहते हैं. दुनिया का ये सबसे अमीर देश अपने लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए आयात पर निर्भर है.

ज़मीनी रास्ते बंद होने के बाद अब खाने पीने की चीज़ें हवाई और समुद्री रास्ते से क़तर लाई जा रही हैं.

थानी का कहना है कि उनका देश अनंतकाल तक इस तरह रह सकता है.

कब क्या हुआ?

5 जून: सऊदी अरब, मिस्र समेत कई अरब देशों ने क्षेत्र को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए राजनयिक संबंध ख़त्म कर लिए थे. क़तर एयरवेज़ के लिए वायु क्षेत्र भी बंद कर दिया गया था.

8 जून: क़तर ने कहा था कि वो अपनी विदेश नीति की स्वतंत्रता का समर्पण नहीं करेगा, अमरीका ने खाड़ी देशों की एकता की अपील की थी.

23 जून: क़तर को 13 मांगों की सूची थमाई गई थी और इन्हें मानने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था. इसमें अल जज़ीरा न्यूज़ चैनल बंद करने, तुर्की का सैन्य अड्डा बंद करने, मुस्लिम ब्रदहुड से संबंध ख़त्म करने और ईरान से राजनयिक रिश्ते तोड़ने की मांग की गई थी.

1 जुलाई: क़तर के विदेश मंत्री ने कहा कि खाड़ी देशों को नहीं मानेंगे लेकिन सही परिस्थितियों में बातचीत के लिए तैयार है.

3 जुलाई: सऊदी अरब और उसके सहयोगियों ने मांगे मानने के लिए क़तर को दिया अल्टीमेटम 48 घंटे बढ़ा दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)