इसराइल गए मोदी ने कहा- आई फ़ॉर आई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसराइल दौरे पर दोनों देशों के बीच संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा, "आई फ़ॉर आई. इसका मतलब है इसराइल के लिए इंडिया और इंडिया के लिए इसराइल. "

उन्होंने इसराइल दौरे पर वहां के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर बातचीत की है.

मोदी ने ट्वीट किया है, "इसराइल के राष्ट्रपति ने मेरा पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ा. यह भारत के लोगों के प्रति सम्मान है."

धन्यवाद

मोदी तीन दिन की इसराइल यात्रा पर हैं. उन्होंने येरुशलम में इसराइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन के आवास पर उनसे मुलाक़ात की और "मेहमाननवाजी और दोस्ती" के लिए शुक्रिया अदा किया.

मोदी ने राष्ट्रपति के आवास पर रखे गेस्ट बुक में लिखा, "राष्ट्रपति रिवलिन से आज दोबारा मिलने का सौभाग्य मिल रहा है. पिछले साल नवंबर में जब वो भारत आए थे तब उन्होंने अपने मिलनसार व्यवहार और भारत के साथ मिलकर और अधिक करने के इच्छा जताई थी. उनके इस दौरे को मैं बहुत प्यार के साथ याद करता हूं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)