पकड़ा गया 30 साल से फ़रार नशे का सौदागर

इमेज स्रोत, Policia Federal
ब्राज़ील की पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग माफिया लुइज़ कार्लोस डे रोशा को पकड़ा है.
अधिकारियों ने बताया कि लुइज़ ने प्लास्टिक सर्जरी करवा रखी थी जिसकी वजह से उन्हें पकड़ने में पुलिस को लगभग तीस साल लग गए.
उनके बारे में माना जाता है कि वो दक्षिण अमरीका में कोकीन के विशाल धंधे के सरगना हैं.
पुलिस ने बताया है कि लुइज़ को पचास साल से ज़्यादा की सज़ा हुई है.
पुलिस के बयान के मुताबिक़ लुइज़ रोशा को ब्राज़ील के पश्चिमी प्रांत माटो ग्रोसो के सोरीसो से गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, EPA
ड्रग माफिया इस शहर में नकली नाम वाइटर लुइज़ डे मोरास के नाम से रह रहे थे.
लुइज़ रोशा की पुरानी तस्वीर और नई तस्वीर की जब तुलना की गई तो पाया गया कि, "लुइज़ कार्लोस डे रोशा और वाइटर लुइज़ डे मोरास एक ही इंसान हैं."
ब्राज़ील की पुलिस ने बताया कि लुइज़ का गैंग अपनी हिंसक गतिविधियों, सशस्त्र एस्कॉर्ट्स, बख्तरबंद कारों और भारी हथियारों के लिए जाने जाते थे.
उनका गैंग बोलीविया, पेरू और कोलंबिया में कोकीन का उत्पादन करता था और इसे यूरोप और अमरीका भेजा करता था.
पुलिस का अनुमान है कि उनका गैंग हर महीने पांच टन कोकीन का उत्पादन करता था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












