You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप बोले वो आज के दौर के राष्ट्रपति हैं
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सिलसिलेवार किए गए कई ट्वीट में अपने सोशल मीडिया इस्तेमाल का बचाव किया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने एमएसएनबीसी टीवी एंकरों पर की गई टिप्पणियों पर हुए विवाद के बाद ये सफ़ाई दी है.
शनिवार को किए गए एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, "मेरा सोशल मीडिया का इस्तेमाल राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि आधुनिक राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ है."
इसी सप्ताह ट्रंप ने मीका ब्रज़ेज़िंस्की और जोए स्कारबोरो के ख़िलाफ़ बेहद व्यक्तिगत हमला किया था.
व्हाइट हाऊस के बचाव करने के बावजूद डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों ने उनके ट्वीट की तीखी आलोचना की थी.
इससे पहले ट्रंप के सलाहकार उनके ट्वीट पर चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं.
अब राष्ट्रपति ने कहा है कि सोशल मीडिया ने उन्हें मुख्यधारा की मीडिया को दरकिनार कर सीधे लोगों से संवाद का मौका दिया है.
ट्रंप मुख्यधारा की मीडिया की ख़बरों को मनगढ़ंत कहते रहे हैं.
ट्रंप ने ट्वीट किया, "फ़र्ज़ी और धोखेबाज़ मीडिया रिपब्लिकन सांसदों और अन्य लोगों को ये समझाने के लिए बहुत मेहनत कर रही है कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करूं. "
ट्रंप ने कहा, "लेकिन याद रहे कि मैंने 2016 का चुनाव भाषणों, साक्षात्कारों और सोशल मीडिया से ही जीता है."
अमरीकी नेटवर्क सीएनएन ने अपना एक लेख वापस ले लिया है. इसमें कहा गया था राष्ट्रपति के एक सलाहकार जांच के घेरे में हैं.
ट्रंप ने सीएनएन पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, "मैं ये देखकर बहुत ख़ुश हूं कि सीएनएन का भी फ़ेक न्यूज़ और घटिया पत्रकारिता के लिए पर्दाफ़ाश हो ही गया है. ये बस समय की बात है."
सीएनएन की वेबसाइट ने आंतरिक जांच के बाद उस ख़बर को हटा दिया था. इसके नतीजे में सीएनएन के तीन पत्रकारों थॉमस फ़्रैंक, पुलित्ज़र सम्मान प्राप्त पत्रकार एरिक लिकब्लाऊ और लेक्स हेरिस ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
ट्रंप सीएनएन को फ़ेक न्यूज़ कहते रहे हैं और बज़फ़ीड को 'नाकाम कूड़े का ढेर' कह चुके हैं.
फ़रवरी में जब ट्रंप का परिचय बीबीसी उत्तरी अमरीका के संपादक जॉन सोपेल से कराया गया था तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, "ये एक और हैं."
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ट्विटर पर तीन करोड़ तीस लाख फ़ॉलोवर हैं.
हालांकि 140 अक्षरों के उनके ट्वीट की राजनेता और समीक्षक आलोचना करते रहे हैं.
शुक्रवार को न्यूयॉर्क पोस्ट ने ट्रंप पर तीन शब्दों का एक संपादकीय लिखा था, "स्टॉप. जस्ट स्टॉप."
ये संपादकीय ट्रंप के एमएसएनबीसी की एंकर मीका ब्रज़ेज़िंस्की पर राष्ट्रपति के गुरुवार को किए गए ट्वीट के बाद लिखा गया है.