You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महिला पत्रकार पर ट्रंप का विवादित ट्वीट
व्हाइट हाउस ने एक वरिष्ठ महिला पत्रकार के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ट्विटर पर की गई टिप्पणी का बचाव किया है.
व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप उन पर लगातार किए जा रहे मीडिया के हमलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
ट्रंप ने एमएसएनबीसी की पत्रकार मीका ब्रेज़िंस्की को "क्रेजी मीका" कहा था.
फ्लोरिडा के गोल्फ रिज़ॉर्ट मार-अ-लागो के दौरे के क्रम में ट्रंप ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के कारण भद्दी दिखने वाली महिला कहा.
ट्विटर पर ट्रंप ने मीका ब्रेज़िंस्की के को-प्रज़ेन्टर जो स्कारबरो को भी "पागल जो" कहा.
ट्रंप ने ट्वीट किया, "मैंने सुना कि मॉर्निंग जो शो में मेरे बारे में बुरे शब्द कहे गए. तो फिर कैसे वो कम दिमाग़ वाली सनकी मीका और मनोरोगी जो मार-अ-लागो में लगातार तीन रात मुझसे मिलने आए थे. प्लास्टिक सर्जरी के कारण वो भद्दी दिख रही थी. मैंने उन्हें मना कर दिया."
एमएसएनबीसी पर प्रसारित होने वाले ब्रेकफास्ट शो 'मॉर्निंग जो' को मीका ब्रेज़िंस्की और जो स्कारबरो पेश करते हैं. इस सप्ताह की कड़ी में मीका ने ट्रंप के प्राशासन पर टिप्पणी की और ट्रंप पर 'तानाशाह' होने का आरोप लगाया था.
रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता पॉल रायन ने ट्रंप के बयान के लिए उनकी निंदा की है.
उन्होंने कहा, "मैं इसे एक भद्र टिप्पणी की तरह नहीं देखता. मुझे लगता है कि हम यहां कोशिश कर रहे हैं कि हम सभ्य भाषा में बात करें. और इससे कोई मदद नहीं मिलती."
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हुकाबी सैन्डर्स ने मीडिया पर राष्ट्रपति और उनकी सरकार के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया और कहा कि वो उन पर हो रहे मीडिया के हमलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
सारा हुकाबी ने कहा, "मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पर निजी तौर पर उस कार्यक्रम में हमले किए जा रहे थे और वो इस बारे में समझ रखते हैं कि वो पलट कर वार करें."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अमरीकी लोगों ने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जो मज़बूत हैं, जो स्मार्ट हैं और जो लड़ने वाले हैं और वो हैं डोनल्ड ट्रंप. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई आश्चर्य है कि वो आग के ख़िलाफ़ आग से लड़ते हैं."
50 साल की ब्रेज़िंस्की ने ट्रंप की आलोचना के जवाब में बच्चों के खाने का एक विज्ञापन ट्वीट किया जिसमें लिखा था, "नन्हें हाथों के लिए बनाया गया."
माना जा रहा है कि उन्होंने इसके साथ ट्रंप पर तंज कसा है.
अपने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप काफी बार एमएसएनबीसी के 'मॉर्निंग जो' कार्यक्रम के कई बार हिस्सा बने थे. इस कारण कई लोगों ने कार्यक्रम पर ट्रंप के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के आरोप भी लगाए गए.
लेकिन बाद में जब कार्यक्रम में उनकी पड़ताल की जाने लगी, तो रिश्ते तल्ख़ हो गए.
मीका ब्रेज़िंस्की और जो स्कारबरो ने राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप पर कई आरोप लगाए और उन्हें 'झूठा राष्ट्रपति' भी कहा था.
हाल के हफ्तों में स्कारबरो ने ट्रंप को 'अनाड़ी पागल' कहा जो 'उस बच्चे की तरह है जिसने अपनी पैंट में पॉटी कर दी हो', जबकि मीका ने ट्रंप प्रशासन के सदस्यों को दिमागी तौर पर बीमार कहा था.
इस ताज़ा प्रकरण से महीने भर पहले ब्रेज़िंकी और स्कारबरो ने वैनिटी फेयर पत्रिका को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उनकी शादी में मौजूद रहने की पेशकश की थी.
मीका ब्रेज़िंस्की, ज़बिगनीव ब्रेज़िंस्की की बेटी हैं जो राष्ट्रपति कार्टर और जॉनसन के सहयोगी थे. जो स्कारबरो एक पूर्व रिपब्लिकन नेता हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)