बजट नहीं तो नए पासपोर्ट भी नहीं

बजट में कटौती के कारण ब्राज़ील के अधिकारियों ने पासपोर्ट जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है.

आम तौर पर फेडरल पुलिस आवेदन स्वीकार किए जाने के 6 दिनों के भीतर पासपोर्ट जारी करती है लेकिन उसका कहना है कि अब वो मंगलवार के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं कर सकेगी.

बजट में कटौती के लिए ब्राज़ील के एक अभियोक्ता ने राष्ट्रपति माइकल टेमेअर को ज़िम्मेदार ठहराया है. देश फिलहाल इस दशक में आर्थिक तंगी के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है.

सरकार का कहना है कि वो इस सप्ताह संसद में होने वाली चर्चा में इस संबंध में एक आपात बिल पेश करेगी ताकि इस कामं के लिए तुरंत कुछ धन मुहैया कराया जा सके.

ब्राज़ील में सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है जब अधिकतर लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)