You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है: ट्रंप
अमरीका के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से रुबरू हुए.
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा.....
- राष्ट्रपति जी ने जिस तरह से मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया है, सम्मान किया है. ये सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है. मैं इसके लिए राष्ट्रपति जी का और फर्स्ट लेडी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.''
- भारत की विकास यात्रा भारत की आर्थिक प्रगति इन सारे विषयों पर राष्ट्रपति जी का गहरा अध्ययन है.
- मुझे ख़ुशी है कि 2014 में जब वो राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में भी नहीं थे और तब भारत आए थे, उस समय उन्होंने मेरे बारे में पूछे जाने पर मीडिया में बड़ी उम्दा बातें कहीं थी. मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा
- मोदी का व्हाइट हाउस में आना मेरे लिए सम्मान की बात है.
- नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं.
- आपने बहुत बढ़िया काम किया है. आर्थिक तौर पर भारत बहुत अच्छा कर रहा है.
- इसके लिए मैं आपको मुबारकबाद देना चाहता हूं.
'सच्चा दोस्त'
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी को एक 'सच्चा दोस्त' बताया था.
वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए लिए एक आलेख में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमरीका को उन्नति का इंजन बताया था.
दोनों नेताओं के बीच रक्षा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में चर्चा होने और संबंधों में प्रगाढ़ता लाने की संभावना जताई जा रही है.
इस मुलाक़ात से ठीक पहले अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कश्मीरी चरमपंथी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन के नेता मोहम्मद यूसुफ़ शाह उर्फ़ सैयद सलाहुद्दीन का नाम अंतरराष्ट्रीय आंतकवादियों की सूची में जोड़ दिया है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने सैयद सलाहुद्दीन को अमरीकी सुरक्षा और विदेश नीति के लिए ख़तरा बताया है.
भारत के मुताबिक़ सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान में रहकर कश्मीर में भारत-विरोधी अभियान चला रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)