क़तर से लेकर अमरीका तक धूमधाम से मन रही है ईद

दुनिया के तमाम देशों में रमज़ान के पूरे होने के साथ ही ईद मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

युद्धग्रस्त सीरिया से लेकर अमरीका और भारत से लेकर क़तर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है.

अमरीका के तमाम प्रांतों में धूमधाम से ईद का जश्न जारी है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने व्हाइट हाउस में इफ़्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया है.

क़तर में अरब देशों के प्रतिबंधों से पैदा हुए राजनयिक संकट के बीच ईद का जश्न जारी है.

बीते छह सालों से भीषण गृह युद्ध झेल रहे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सभी के साथ बैठकर नमाज़ पढ़ते हुए.

फलस्तीन के ग़ज़ा शहर में महिलाएं और बच्चियां नमाज़ पढ़ती हुईं. मिस्र ने लेनदेन से जुड़ा एक विवाद सुलझाते हुए ग़ज़ा के पॉवर प्लांट के लिए ईंधन देना शुरू कर दिया है.

रूस की राजधानी मॉस्को के केंद्रीय हिस्से में नमाज़ अदा करते लोग.

पाकिस्तान के क़राची में अपने हाथों पर मेंहदी लगवाकर ईद का जश्न मनाती हुई एक बच्ची.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)