ब्रिटेन की संसद पर साइबर हमला, ईमेल हैक करने की कोशिश

ब्रिटिश संसद

इमेज स्रोत, PA

ब्रिटेन में संसद पर एक साइबर हमला हुआ है जिसमें राजनेताओं और कर्मचारियों के एकांउटों को निशाना बनाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि संसद के ईमेल एकांउटों को हैक करने की 'सतत और मज़बूत' कोशिशें की गईं.

इसे देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल सांसदों और सभी संसदीय कर्मचारियों के ईमेल के रिमोट ऐक्सेस को बंद कर दिया गया.

इसकी वजह से वो राजनेता जो लंदन से बाहर हैं वो ना तो ईमेल पढ़ सकते हैं ना ही उनका जवाब दे सकते हैं.

एक संसदीय प्रवक्ता ने कहा, "हमें पता चला है कि संसदीय नेटवर्क यूज़र्स के खातों तक पहुँचने की अनाधिकारिक कोशिशें की गई हैं. संसद में खातों और सिस्टम की सुरक्षा की मज़बूत व्यवस्था है और हम आवश्यक क़दम उठा रहे हैं. "

सरकारी सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस हमले पर नियंत्रण पा लिया गया है मगर सतर्कता रखी जा रही है.

साइबर हमले

इमेज स्रोत, Getty Images

लगातार हो रहे हैं साइबर हमले

पिछले महीने एक बड़े साइबर हमले से ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के कंप्यूटर नेटवर्कों पर गंभीर असर पड़ा था.

इस हफ़्ते ब्रिटिश मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आईं कि मंत्रियों के पासवर्ड इंटरनेट पर बेचे जा रहे हैं.

हमले की बात एक सांसद लॉर्ड रेनार्ड के ट्वीट से सबको पता चली जिन्होंने अपने फ़ॉलोअर्स को लिखा कि वे कोई भी अर्जेंट मेसेज उन्हें टेक्स्ट करें.

एक सांसद हेनरी स्मिथ ने ट्वीट किया, "सॉरी आज कोई संसदीय ईमेल नहीं देख सकता...हम पर किम जोंग उन, पुतिन या अपनी माँ के तहखाने में छिपा कोई बच्चा या कोई और हमला कर रहा है."

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिएम फ़ॉक्स ने कहा, "ये सबके लिए एक चेतावनी है, चाहे वो संसद में हैं या कहीं और, कि उन्हें अपनी साइबर सुरक्षा के लिए जो भी बन सकता है करना चाहिए. "

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)