मुझे नहीं लगता शाही परिवार से कोई किंग या क्वीन बनना चाहेगा- प्रिंस हैरी

प्रिंस हैरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रिंस हैरी

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के पोते प्रिंस हैरी ने कहा है कि ब्रिटिश शाही परिवार से कोई भी राजगद्दी पर स्वेच्छा से आसीन नहीं होना चाहेगा.

प्रिंस हैरी ने यह बात अमरीकी मैगज़ीन न्यूज़वीक से कही है.

मैगज़ीन के मुताबिक प्रिंस हैरी का दावा था- "क्या शाही परिवार से कोई है महाराजा या महारानी बनने की तमन्ना रखता है? मुझे तो नहीं लगता."

ताज

इमेज स्रोत, TOBY MELVILLE

इमेज कैप्शन, ब्रितानी राजघराने का ताज

प्रिंस हैरी ने कहा कि वे समय आने पर अपनी ज़िम्मेदारियां ज़रूर निभाएंगे.

उन्होंने कहा कि उनके भाई प्रिंस विलियम ब्रिटिश राजशाही को आधुनिक बनाने का काम कर रहे हैं. प्रिंस ने कहा कि आने वाले वक़्त में यह लोगों के व्यापक हित में होगा.

प्रिंस हैरी

इमेज स्रोत, JOEL ROBINE

इमेज कैप्शन, प्रिंसेस डायना की अंतिम यात्रा के दौरान अपने पिता के साथ प्रिंस हैरी (बीच में)

प्रिंस हैरी ने यह भी कहा कि कोई भी बच्चा अपनी मां के ताबूत के साथ नहीं चलना चाहेगा.

बीस साल पहले प्रिंस हैरी को अपनी मां डायना की अंत्येष्टि में ऐसा करना पड़ा था, और इस दृश्य को लाखों लोगों ने टेलीविजन पर देखा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)