ब्रिटेन:सिंहासन पर महारानी एलिज़ाबेथ के 65 साल

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को राजगद्दी संभाले हुए छह फ़रवरी को 65 साल हो गए. इसके साथ ही, राजसिंहासन पर आसीन होने का सफ़ायर जुबिली मनाने वाली वे ब्रिटेन की पहली शासक हो गई हैं.

रानी एलिज़ाबेथ को 62 तोपों की सलामी

इमेज स्रोत, CHRIS J RATCLIFFE/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, राजसिंहासन संभालने के सफ़ायर जुबिली समारोह के मौके पर ऑनरेबल आर्टिलरी कंपनी के सदस्यों ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के सम्मान में 62 तोपों की सलामी दी.
रानी एलिज़ाबेथ को 62 तोपों की सलामी

इमेज स्रोत, CHRIS J RATCLIFFE/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, महारानी एलिज़ाबेथ सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन पर राज करने वाली शासक हैं.
द किंग्ज़ ट्रूप रॉयल हॉर्स आर्टिलरी के घुड़सवार सैनिक ग्रीन पार्क में

इमेज स्रोत, REUTERS/Hannah McKay

इमेज कैप्शन, द किंग्ज़ ट्रूप रॉयल हॉर्स आर्टिलरी ने महारानी को ग्रीन पार्क में 41 तोपों की सलामी दी.
महारानी को 41 तोपों की सलामी दी गई

इमेज स्रोत, AP Photo/Matt Dunham

इमेज कैप्शन, महारानी ने 65 साल तक ब्रिटेन पर राज करने का कीर्तिमान कायम किया है.
द रॉयल रेजीमेंट ऑफ़ स्कॉटलैंड का धुन बजाते हुए बैंड के लोग

इमेज स्रोत, Barlow/PA Wire

इमेज कैप्शन, द रॉयल रेजीमेंट ऑफ़ स्कॉटलैंड ने महारानी के सम्मान में एडिनबरा किले में 21 तोपों की सलामी के पहले धुन बजाई.
हाउसहोल्ड कैवलरी का बैंड

इमेज स्रोत, Philip Toscano/PA Wire

इमेज कैप्शन, हाउसहोल्ड कैवलरी के बैंड ने बकिंघम पैलेस में अपनी धुन बजाई.
सी ट्रूप्स 211 बैटरी के सदस्य

इमेज स्रोत, Ben Birchall/PA Wire

इमेज कैप्शन, सी ट्रूप्स 211 बैटरी के सदस्यों ने कार्डिफ़ किले में महारानीको 21 तोपों की सलामी देकर सफ़ायर जुबिली मनाया.
ब्रिटेन के प्रिंस विलियम, डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज और प्रिंस हेनरी रीले रेस में भाग लेते हुए,

इमेज स्रोत, REUTERS/Alastair Grant/Pool TPX IMAGES OF THE DAY

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम, डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज केट मिडल्टन और प्रिंस हेनरी ने चैरिटी संस्था हेड्स टूगेदर के लिए रीले रेस में भाग लिया.
क्वीन एलिज़ाबेथ ओलंपिक पार्क में कैंब्रिज के ड्यूक और डचेज़ प्रिंस हैरी के साथ.

इमेज स्रोत, Alastair Grant/PA Wire

इमेज कैप्शन, क्वीन एलिज़ाबेथ ओलंपिक पार्क में कैंब्रिज के ड्यूक प्रिंस विलियम और डचेज़ केट मिडल्टन प्रिंस हैरी के साथ.
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय अपने राज के 65 साल पूरे करने के मौके पर लोगों से फूलों के गुच्छे स्वीकार करती हुईं.

इमेज स्रोत, Gareth Fuller/PA via AP

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय अपने राज के 65 साल पूरे करने के मौके पर लोगों से फूलों का गुलदस्ता स्वीकार करती हुईं.