अमरीका में एलजीबीटी परेड में ट्रंप का विरोध

अमरीका में बीते रविवार कई प्रांतों में प्रतिवर्ष होने वाली एलजीबीटी प्राइड परेड का आयोजन हुआ.

हालांकि, आयोजकों ने इस परेड को कैंसल करके "विरोध मार्च" में भाग लिया.

एलजीबीटी परेड के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के चुनावी अभियान में "मेक अमरीका ग्रेट अगेन" का जिक्र था और अब इस परेड में "मेक अमरीका गे अगेन" छपी हुई कैप्स और टी शर्ट्स में कई लोग दिखे.

परेड के दौरान कई लोगों ने तमाम तरह की पोशाकें पहनकर विरोध का प्रदर्शन किया.

अमरीका के वेस्ट हॉलीवुड में बीते 10 जून को एक म्युजिक फ़ेस्टिवल आयोजित हुआ जिसमें तमाम सेलिब्रिटीज़ ने हिस्सा लिया.

ऑरलेंडो में शूटिंग के बाद परेड में शामिल लोगों की सुरक्षा करते हुए पुलिसकर्मी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)